Gujrat School Reopening: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच आज से खुले कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, ये हैं शर्तें
Gujrat 6th to 8th School Reopening: गुजरात में आज से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षा 6 से आठ तक के स्कूल फिर से फिजिकल मोड में खोले जा रहे हैं. इस दौरान स्कूलों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना होगा.
Gujrat 6th to 8th School Reopening: कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच आज से गुजरात में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं. राज्य भर में 30 हजार से ज्यादा सरकारी और निजी स्कूल व्यक्तिगत रूप से शिक्षण शुरू करेंगे, जिसमें 32 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे.
राज्य सरकार ने पिछले महीने क्लासरूम टीचिंग फिर से शुरू करने की तारीख की घोषणा की थी, ताकि छात्रों के भविष्य को नुकसान न पहुंचे. राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया है साथ ही कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
स्कूलों को इन गाइडलाइन्स का करना होगा पालन
स्कूलों को सरकार द्वारा जारी कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करने के अलावा अपने परिसर में पर्याप्त हाथ धोने की सुविधा और सैनिटाइज़र पॉइंट बनाने होंगे. इसके साथ ही स्कूल आने वाले छात्रों को अभिभावकों की लिखित में मंजूरी स्कूल अथॉरिटी को सौंपनी होगी. गौरतलब है कि स्कूलो में छाक्षों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है और इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेंगी. कक्षा 6 से 8 तक के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले गए हैं. कक्षाओं में उचित दूरी बनाए रखनी होगी और शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है.
जुलाई से कक्षा 9 से 12 के छात्रों की ऑफलाइन टीचिंग जारी है
बता दें कि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट को देखते हुए जुलाई में स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए थे. फिलहाल कक्षा 9 से 12 के लिए 50% छात्र उपस्थिति के साथ फिजिकल मोड में स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. वहीं राज्य सरकार ने हाल ही में स्कूलों और कॉलेजों में भी RT-PCR टेस्ट कराने का फैसला किया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए तीन-आयामी दृष्टिकोण 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीटमेंट' अपनाया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड -19 से संक्रमित व्यक्ति का प्रारंभिक चरण में पता चल जाए और उसे समय पर इलाज मिले.हालांकि स्कूली बच्चों के लिए वर्तमान में कोई टीके उपलब्ध नहीं होने के कारण, स्कूलों में उनके स्वास्थ्य की निगरानी एक प्रमुख चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें
Jamia Millia Islamia : जामिया यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को मिली AICTE से मान्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI