कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद से तमाम राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया शुरू है. इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने आज घोषणा की है कि वह सोमवार, 2 अगस्त से सभी क्लासेज के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे रही है. हालांकि इस दौरान उचित प्रोटोकॉल के साथ कोविड-19 उचित व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा.
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए 10 अगस्त तक अन्य प्रतिबंध लागू रहेंगे.
26 जुलाई से 10वीं-12वी के स्कूल खोले गए थे
बता दें कि पंजाब में 26 जुलाई से हायर क्लासेज (10वीं-12वीं) तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं. हालांकि स्कूलों में केवल उन्हीं टीचर्स और स्टाफ को पहुंचने की अनुमति दी गई है जिनका पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है. इसके साथ ही स्कूलों में आने के लिए छात्रों के अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य की गई है. इस दौरान डिजिटल कक्षाओं का ऑप्शन भी जारी रखा गया है.
पंजाब में कोरना संक्रमण नियंत्रण में
इस बीच, पंजाब में शुक्रवार को 49 नए कोविड मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 5 लाख 99 हजार 53 हो गई है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोविड से संबंधित कोई मौत नहीं हुई है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 544 सक्रिय मामले हैं.
कई राज्य अगस्त में खोलेंगे स्कूल
बता दें कि अब तक कई राज्यों में स्कूल खोले जा चुक हैं इनमें बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आदि राज्य शामिल हैं वहीं कई अन्य राज्य अगस्त महीने में स्कूल खोलने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें
AHSEC 12th Result 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI