Odisha School Reopening: 21 अक्टूबर से फिर से खुलेंगे 8वीं और 11वीं के स्कूल, कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन अनिवार्य
Odisha School Reopening: त्योहारों की छुट्टियों के बाद ओडिशा में 21 अक्टूबर से 8वीं और 11वीं कक्षा के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे. इससे पहले 9वीं, 10वीं और 12वीं के स्कूल राज्य में खोले जा चुके हैं.
Odisha 8th, 11th Class School Reopening: ओडिशा में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने 8वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए 21 अक्टूबर से शारीरिक कक्षाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है. हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा. वहीं राज्य में कक्षा 9 और 12 के छात्रों के लिए क्लासरूम टीचिंग पहले ही शुरू हैं.
स्कूल और जन शिक्षा मंत्री एस आर दास ने इस संबंध में कहा कि, “राज्य में कोविड की स्थिति में सुधार हो रहा है. हम 21 अक्टूबर से कक्षा 8 और 11 के छात्रों के लिए क्लासरूम टीचिंग फिर से शुरू करेंगे और जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी. " इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी कक्षा 1 से कक्षा 7 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना होगा
दास ने ये भी कहा कि कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं के लिए जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, वही दिशानिर्देश और प्रोटोकॉल का पालन स्कूलों द्वारा 8वीं और 11वीं कक्षा के फिर से शुरू होने के बाद किया जाएगा." राज्य में स्कूल फिलहाल दुर्गा पूजा और कुमार पूर्णिमा के त्योहरों के कारणर 9 अक्टूबर से बंद थे और 21 अक्टूबर को फिर से खुलेंगे.
10वीं 12वीं के स्कूल खोलने से पहले शिक्षकों का वैक्सीनेशन कराया गया
बता दें कि कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने से पहले, सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर सभी शिक्षकों को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण करने का निर्णय लिया और जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जाए.बता दें कि ओडिशा ने गुरुवार को 521 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन की तुलना में 94 कम थे.
ये भी पढ़ें
DU UG Admission 2021: अब तक 48 हजार से ज्यादा छात्रों को मिला दाखिला, कल जारी होगी 3rd कट-ऑफ लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI