Punjab Schools Reopening Date: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. बढ़ का सबसे ज्यादा असर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में दिख रहा है. जिस वजह से इन राज्यों में स्कूलों व कॉलेजों की छुट्टी तक कर दी गई है. लेकिन सोमवार से पंजाब के स्कूल खोल दिए जाएंगे.


पंजाब में स्कूल नियमित शिक्षण-शिक्षण गतिविधियों के लिए 17 जुलाई को फिर से खुलेंगे. इस बात की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए की है वहीं, जिलों के उपायुक्तों (डीसी) को उन स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का अधिकार दिया गया है जो बाढ़ वाले क्षेत्रों में स्थित हैं या इससे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा मंत्री ने अधिकारियों से ये भी देखने को कहा है कि स्कूल के प्रेमिसेस बच्चों के लिए सुरक्षित हैं या नहीं.






शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश 


शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर राज्य के सभी उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पंचायत, शिक्षा, स्थानीय सरकार, सिंचाई, लोक निर्माण या अन्य विभागों के समन्वय से सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों के परिसर बच्चों के लिए सुरक्षित हैं. इसके अलावा मंत्री ने कहा सभी स्कूलों के प्रमुखों और प्रबंधन समितियों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि वे आज अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि स्कूल भवन छात्रों के लिए सुरक्षित हैं और वे छात्रों की सभी प्रकार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे.


यह भी पढ़ें- ​NIT में निकली 140 पद पर भर्ती, इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI