देश के दो राज्यों में आज से फिर से स्कूल खुल रहे हैं. इन दो राज्यों मे हिमाचल प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं, यहां विभिन्न कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं. वहीं आज से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) फाइनल ईयर के M.Sc और MBA छात्रों के लिए फिर से खुल रहा है. इस दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है, इसका उल्लंघन करने वालों को नियमानुसार दंडित किया जाएगा.
हिमाचल में आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले
हिमाचल में आज से 9वीं से 12वीं तक की सीनियर क्लासेज के लिए स्कूल फिर से खुल रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले कई बार कोविड-19 मामलों के कारण स्कूल खोलने के फैसले को स्थगित कर दिया था जिसके बाद आज से स्कूल फिर से खुल गए है. इस दौरान छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है. वहीं स्कूल आने वाले छात्रों के लिए माता-पिता/अभिभावक की लिखित सहमति दिखाना अनिवार्य है. स्पेशल क्लासेज के लिए स्कूल सप्ताह में केवल 3 दिन काम करेंगे. कक्षा 10 और 12 के छात्र सोमवार, मंगलवार और बुधवार को स्कूल आएंगे, जबकि कक्षा 9 और 11 के छात्र गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को स्कूल आएंगे. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है.
राजस्थान में आज से कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए स्कूल खुले
राजस्थान में आज से कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं. इससे पहले 20 सितंबर से सीनियर छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड में कक्षाएं फिर से शुरू की गई थी. हालांकि अब तक, उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है और यदि छात्र ऑफ़लाइन कक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो उनकी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.
JNU आज से खुला
JNU आज से एमएससी और एमबीए फाइनल ईयर के छात्रों के लिए फिर से खुल गया है. यह निर्णय इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि इन कोर्सेज के कई छात्रों को अपने फाइनल प्रोजेक्ट और सबमिशन में मदद की जरूरत हो सकती है. इससे पहले, फाइनल ईयर के पीएचडी छात्रों के लिए 23 सितंबर 2021 से JNU फिर से खोला गया था.
ये भी पढ़ें
Punjab Police Constable Recruitment 2021: पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई
Rajasthan BSTC Result 2021: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा राजस्थान प्री D.El.Ed परीक्षा परिणाम 2021
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI