हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. संक्रमण के मामलों में इजाफे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आदेश जारी किया है कि राज्य में स्कूल 25 सितंबर तक बंद रहेंगे. ये जानकारी सोमवार को एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी है. राज्य सरकार ने पहले 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.
आवासीय स्कूल खुले रहेंगे
सोमवार को जारी एक ताजा आदेश में, मुख्य सचिव और राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष राम सुभग सिंह ने कहा, "आवासीय स्कूलों को छोड़कर, सभी स्कूल 25.09.2021 तक बंद रहेंगे." उन्होंने कहा कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का स्कूलों में आना जारी रहेगा.आदेश में कहा गया है कि आवासीय विद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विकसित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके.
आवासीय स्कूलों को कोविड-19 का पालन अनिवार्य
आदेश में कहा गया है कि आवासीय विद्यालयों को सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जैसे कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना आदि. बता दें कि मुख्य सचिव एवं राज्य कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राम सुभग सिंह ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. सरकार ने महामारी के कारण एक बार फिर स्कूलों को खोलने पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि 14 सितंबर 2021 तक स्कूल बंद कर दिए गए थे. हालांकि सरकार द्वारा आवासीय स्कूलों को खुला रखा गया था.
स्कूल कब खुलेंगे इस पर नहीं लिया गया है कोई फैसला
वहीं राज्य में स्कूल कब खुलेंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. राज्य में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 हजार 562 हैं. वहीं कोविड-19 के कारण मृत्यु अनुपात 1.68% है. इसके अलावा, राज्य में कोविड-19 मामलों का सक्रिय अनुपात 0.72% है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,650 हो गई है.
ये भी पढ़ें
TS ICET 2021: तेलंगाना स्टेट ICET 2021 परिणाम और फाइनल आंसर की 23 सितंबर को होगी जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI