Scindia School Gwalior Fees: देश के खासे प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूलों में से एक है सिंधिया स्कूल, ग्वालियर. ये ऑल ब्वॉएज स्कूल ग्वालियर, एमपी में है. इस स्कूल की लोकेशन के साथ ही यहां मिलने वाली बहुत सी सुविधाएं और शिक्षा का उच्च स्तर इसे खास बनाता है. स्कूल 19वीं सदी में एच एच महाराज माधवराव सिंधिया द्वारा स्थापित किया गया था. ग्वालियर के किले के पास हरे-भरे वातावरण में स्कूल बिल्डिंग है. ये स्कूल लड़कों के लिए हैं और क्लास 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई यहां की जा सकती है. स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिटेड है. ये लड़कों के लिए टॉप रेजिडेंशियल स्कूलों में से एक है जहां से फिल्म एक्टर सलमान खान ने भी पढ़ाई की है.


यहां का फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है


प्रोस्पेक्ट्स – 500 रुपये


रजिस्ट्रेशन फीस (नॉन-रिफंडेबल) – 15,000 रुपये


कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम फीस (नॉन-रिफंडेबल) – 6,000 रुपये


एडमिशन के बाद एक बार ली जाने वाली फीस


एडमिशन फीस (नॉन-रिफंडेबल) – 1, 50,000 रुपये


कॉशन मनी (रिफंडेबल) – 3,00,000


एनुअल पेमेंट इस प्रकार है


बोर्डिंग, लॉजिंग और ट्यूशन फीस (नॉन-रिफंडेबल) – 7, 50,000 रुपये


तीन इंस्टॉलमेंट में देने होते हैं इतने रुपये


पहला इंस्टॉलमेंट (1 जनवरी तक) – 3,00,000 रुपये


दूसरा इंस्टॉलमेंट (1 अप्रैल तक) – 3,00,000 रुपये


तीसरा इंस्टॉसमेंट ( 1 अगस्त तक) – 1,50,000 रुपये.


पहले टर्म के लिए एडवांस डिपॉजिट – 65,000 रुपये


दूसरे टर्म के लिए एडवांस डिपॉजिट – 35,000 रुपये


स्कूल लीविंग सर्टिफिरेट चार्ज – 2500 रुपये


सिंधिया स्कूल ओल्ड ब्वॉय लाइफ मेम्बरशिप फीस – 2000 रुपये


इस बात का रखें ध्यान


पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि फी स्ट्रक्चर में बदलाव संभव है. अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाह रहे हैं तो स्कूल जाकर पर्सनली फी स्ट्रक्चर चेक कर सकते हैं. कुल मिलाकर इस स्कूल में पढ़ाने के लिए आपको साल के 8 लाख रुपये के करीब खर्च करने होंगे. इसके अलावा एडमिशन के समय करीब 5 लाख रुपये देने होंगे. इसमें से तीन लाख रुपये रिफंडेबल हैं. सेलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट और गेम्स, स्पोर्ट्स में बच्चे का प्रदर्शन देखने के आधार पर होता है.


यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, जानिए कितनी है फीस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI