Bihar B.Ed CET 2021: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा द्वारा बिहार बैचलर ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट या बिहार बी.एड CET 2021 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी गई है. बिहार बीएड सीईटी 2021 परीक्षा 13 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी. बिहार बीएड CET 2021 में उम्मीदवारों द्वारा सीटों की कंफर्मेशन  19 सितंबर 2021 से शुरू हो गई है.


उम्मीदवार इस संबंध में ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जार ले सकते हैं. उम्मीदवारों ध्यान दें कि पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 18 सितंबर  2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी. उम्मीदवारों कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट अपने क्रेडेंशियल जैसे यूजर्स नेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके चेक सकते हैं. गौरतलब है कि इस साल  1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने बिहार बीएड सीईटी 2021 को क्वालिफाई किया है.


इसके अलावा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, अगर सीट बचती हैं तभी काउंसलिंग का दूसरा राउंड आयोजित किया जाएगा. दूसरे राउंड के लिए वैकेंसी डिस्प्ले 1 अक्टूबर, 2021 को जारी किया जाएगा. वहीं  कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 4 अक्टूबर, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें दूसरे दौर की काउंसलिंग के बाद भी अगर रिक्तियां बची हैं, तो ऑन-स्पॉट काउंसलिंग की जाएगी. छात्रों के लिए कक्षाएं 1 नवंबर, 2021 से शुरू होंगी.


बिहार B.Ed CET 2021 तारीखें



  1. सीटों का कंफर्मेंशन और आंशिक भुगतान - 19 सितंबर से 25 सितंबर 2021

  2. पेपर वेरिफिकेशन और एडमिशन- 22 सितंबर से 29 सितंबर 2021


सीटों को कंफर्म करने के लिए 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा


उम्मीदवार ध्यान दें कि अपनी सीटों को कंफर्म करते समय उन्हें 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि उम्मीदवारों के पास कोई प्रश्न हैं, तो वे support@cetbedlnmu.in पर लिख सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर जैसे 9431040712, 9431040713 और अन्य पर भी कॉल कर सकते हैं।.उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। बिहार के विश्वविद्यालयों के अंतर्गत कई बी.एड कॉलेज हैं जहां उम्मीदवार एडमिशन सिक्योर कर सकते हैं. कुछ शैक्षणिक संस्थान पटना विश्वविद्यालय, पटना, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना हैं.


ये भी पढ़ें


School-College Reopening: आज से राजस्थान, झारखंड समेत कई राज्यों में खुले स्कूल-कॉलेज, यहां चेक करें पूरी लिस्ट


JNUEE 2021: जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2021 आज से शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI