NEET JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए -NTA) ने अभी हाल में होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के बैठने की योजना तय कर दी है. परीक्षा हाल में प्रत्येक अभ्यर्थियों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी रखी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा. जुलाई में आयोजित की जाने वाली नीट और जेईई मेंस में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होंगे. नीट परीक्षा के जहां करीब 15 लाख अभ्यथियों ने आवेदन किया है वहीं JEE Main परीक्षा के करीब 9.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.
नीट & जेईई मेन परीक्षा की तारीखें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली दोनों परीक्षाओं-नीट और जेईई मेन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के मध्य आयोजित की जानी है तो नीट की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को होनी तय है.
नीट 2020 में किया गया बदलाव
नीट 2020 और जेईई मेन परीक्षा में बदलाव किया जा रहा है. इस बदलाव के तहत परीक्षा में दो छात्रों के बीच कम से कम दो मीटर दूरी रखी जाएगी. पहले यह दूरी एक मीटर की होती थी. यह बदलाव कोरोना वायरस कोविड –19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा. इस बदलाव से परीक्षा केन्द्रों की संख्या दो गुनी हो जाएगी. इससे परीक्षा केंद्रों की संख्या 5 हजार से अधिक हो सकती है.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन में भी किया जा रहा है बदलाव
जेईई मेन की परीक्षा अलग –अलग पालियों में ली जाएगी. यह परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. अभी तक जेईई मेन परीक्षा एक दिन में केवल दो शिफ्टों में ली जाती थी. परन्तु छात्रों के मध्य दूरी बढ़ने के कारण इस बार शिफ्ट की संख्या बढ़ सकती है. चूँकि कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक सेंटर पर एक शिफ्ट में परीक्षार्थियों की संख्या कम हो जाएगी. इस लिए शिफ्ट की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
अभ्यास एप नीट और जेईई मेन की तैयारी में करे मदद
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट व जेईई मेन की तैयारी करने के लिए अभ्यास एप लाँच किया था. इसके लाँच होने के तीन दिन के अन्दर 2 लाख मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स ने डाउनलोड किया था. एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने मॉक टेस्ट में भी हिस्सा लिया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI