SEBI ने सीनियर लेवल पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की, यहां पढ़ें डिटेल्स
सेबी ने 147 सीनियर लेवल पोस्ट्स पर आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. कोरोना के कारण लिया गया है यह फैसला.
![SEBI ने सीनियर लेवल पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की, यहां पढ़ें डिटेल्स SEBI Extends Last Date To Apply For Senior Level Posts Check Online SEBI ने सीनियर लेवल पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर की, यहां पढ़ें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31130108/jobs-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SEBI Recruitment 2020: मार्केट रेग्यूलेटर सेबी ने सीनियर लेवल के 147 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. सबसे पहले 07 मार्च को ये वैकेंसीज़ निकली थीं जब सेबी ने अपने काम को और प्रभावशाली तरीके से तथा जल्दी करने के लिए इंप्लॉइज को बढ़ाने की योजना बनायी थी. उस समय इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च तय की गयी थी. तब से लेकर आज तक यह तारीख कई बार बदल चुकी है. हर बार इसे आगे बढ़ाने का कारण कोरोना ही था. अगर इसे क्रम से समझें तो सबसे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 23 मार्च थी, फिर 30 अप्रैल हुयी, फिर 31 मई और अंत में 31 जुलाई कर दी गयी. हालांकि इसे फिर से बदल दिया गया है और अब आवेदन की अंतिम तारीख हो गयी है 31 अक्टूबर यानी सीधे तीन महीने बढ़ा दिये गये हैं. वैसे तो सेबी सभी इच्छुक कैंडिडेट्स को बहुत मौके दे चुका है पर फिर भी अगर किसी कारण से आप अभी तक आवेदन न कर पाएं हों तो मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं.
परीक्षा तिथि जल्द होगी घोषित –
सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने अपने नोटिस में आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने के लिए कहा है, वहीं यह भी जानकारी दी गयी है कि फेज़ वन और फेज़ टू एग्जामिनेशन जोकि ग्रेड वन ऑफिसर्स के रिक्रूटमेंट के लिए हैं के आयोजित होने की रिवाइज्ड डेट्स के बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी. इसके पहले फेज वन और फेज टू के लिए परीक्षाएं 04 जुलाई और 03 अगस्त को आयोजित होना तय हुयी थी जो अपने समय से संपन्न नहीं हो पायीं. ये 147 वैकेंसीज़ ऑफिसर ग्रेड ऐ (असिस्टमेंट मैनेजर) पदों के लिए हैं. इसके द्वारा लीगल और आईटी एक्सपर्ट्स, रिसर्चर्स आदि को रिक्रूट किया जाएगा.
IAS Success Story: सिविल इंजीनियर से IAS, कैसे तय किया वर्णित नेगी ने यह सफर ? फौलादी इरादों को नहीं रोक सकतीं बाधाएंः फुटपाथ पर पढ़कर अस्मा शेख ने पास की 10वीं की परीक्षा, MLA ने किया नौकरी देने का वादाEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)