SECR Recruitment 2021: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत विभिन्न ग्रुप सी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – secr.indianrailways.gov.in.


स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत आने वाले इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जो किसी न किसी खेल से जुड़े रहे हों. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 फरवरी 2021 तय की गई है. कैंडिडेट्स अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 26 पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करें.


शैक्षिक योग्यता –


लेवल टू और थ्री पदों के लिए योग्यता इस प्रकार है. नॉन टेक्निकल पदों के लिए बारहवीं पास और टेक्निकल पदों के लिए आईटीआई डिप्लोमा के साथ दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार लेवल फोर के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. लेवल पांच के लिए भी किसी भी डिस्प्लिन में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.


अगर बात करें आयु सीमा की तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है. यह भी ध्यान रहे की इन पदों के लिए स्पोर्ट्स नॉर्म्स अलग से तय किए गए हैं. आवेदन करने के पहले कैंडिडेट इनके बारे में ठीक से जान लें और उसके बाद ही अप्लाई करें.


आवेदन शुल्क –


एसईसीआर के इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय किया गया है, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए तय किया गया है.


IAS Success Story: हमेशा टॉप करने वाले अंकुश ने UPSC परीक्षा में भी बनाए रखा रिकॉर्ड और दूसरे प्रयास में क्रैक किया एग्जाम   

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI