UPSC Tricky Questions: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सर्विस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है. हालांकि कई बार यहां ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब किताबों में कम और हाजिर जवाबी में ज्यादा होता है. कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हंसी छूट जाए और दिमाग में आता ही नहीं है कि इनका जवाब इतना सिंपल था. ऐसे ही सवालों के उदाहरण देखते हैं यहां.


सवाल – आप कैसे कच्चे अंडे को कॉन्क्रीट फर्श पर बिना तोड़े छोड़ सकते हैं?


जवाब – कांक्रीट फर्श को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है, मैं इसे नहीं तोड़ सकता.


सवाल – बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?


जवाब – बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.


सवाल – अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?


जवाब – मैं बहुत खुश होऊंगा क्योंकि आपसे अच्छा लड़का मैं अपनी बहन के लिए नहीं ढूंढ़ सकता. ये मेर खुश-किस्मती होगी.


सवाल – अगर आप एक अंधेरे कमरे में बंद हैं और आपके पास मोमबत्ती, लालटेन, गैस और माचिस है तो आप सबसे पहले क्या जलाएंगे?


जवाब – मैं सबसे पहले माचिस की तीली जलाऊंगा. उसके बाद उससे रोशनी करने वाली कोई चीज जलाऊंगा.


सवाल – अगर आप अपनी बहन को एक सुबह बिस्तर पर बिना कपड़ों के देखेंगे तो क्या करेंगे?


जवाब – मैं अपनी छोटी बहन को सबसे पहले कुछ ओढ़ा दूंगा क्योंकि बच्चों को ठंड जल्दी लगती है.


सवाल – अगर एक दीवार को बनाने में आठ आदमियों को बारह घंटे लगे तो इसे बनाने में सात आदमियों को कितना समय लगेगा?


जवाब – बिलकुल भी समय नहीं लगेगा क्योंकि दीवार पहले ही बन चुकी है.


सवाल – किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?


जवाब – नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.


सवाल – 01 से 100 तक की गिनती में A अक्षर कितने बार आता है?


जवाब - 01 से 100 तक की गिनती में A अक्षर एक बार भी नहीं आता है.


सवाल – इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रांग (गलत) पढ़ा जाता है?


जवाब – इंग्लिश का शब्द wrong, हमेशा रांग पढ़ा जाता है.


सवाल – एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?


जवाब – वह बच्चा 1947 के पहले पैदा हुआ होगा, तब लाहौर नहीं बना था.


सवाल – दुनिया के कौन से देश में च्यूइंगम खाना या बेचना गैरकानूनी है?


जवाब – सिंगापुर में च्यूइंगम खाना या बेचना गैरकानूनी है.


यह भी पढ़ें: SBI PO परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI