IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने का सपना देश के लाखों युवाओं का होता है. इस परीक्षा ​(Exam) ​के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लिखित परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू राउंड में लोग पास नहीं हो पाते हैं. ऐसे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड का डर होता है. आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है. अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आईक्यू टेस्ट करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है. जिसके उम्मीदवार भटक जाता है. हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.


सवाल: 1. कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारों साल तक खराब ही नहीं होती?
जवाब: शहद, मधुमक्खियां शहद देती हैं और ये कई सालों तक खराब नहीं होता इसे हजारों साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है और खाया जा सकता है. इसमें कोई स्मैल नहीं आती. गांव में तो शहद जितना पुराना हो उतना ही शुद्धा और गुणकारी माना जाता है.


सवाल:2.प्लेन का रंग सफेद क्यों होता है? 
जवाब: हवाई जहाज को ठंडा रखने के लिए उसको सफेद रंग से पोता जाता है धूप में वो हीट नहीं करेगा, गर्मी में बाकी रंग की तुलना में सफेद गर्म हवा को प्लेन को दूर रखेगा.


सवाल:3. केले को बिना काटे-तोड़े 3 लोगों में कैसे बांटोगे?
जवाब: बनाना शेक बनाकर, ये एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब कैंडिडेट ने ऐसा दिया कि लोग हंस पड़े उसने दिमाग लगाकर बोला कि बनाना शेक बनाकर एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा.


सवाल:4. क्या यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में दफनाया जा सकता है?  
जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता. दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है. कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है. लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं. कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा.


सवाल:5. IAS इंटरव्यू सवाल, ट्रेन में कितने गियर होते हैं? 
जवाब: 32 गियर


सवाल:6. कौन सा जीव है जो जीभ से कान साफ कर लेता है?
जवाब:  जिराफ ( Giraffe ) जिराफ ही एकमात्र ऐसा जीव है जो अपने कान को अपने जीभ से साफ कर लेता है. जिराफ का केवल जीभ और कान ही लंबा नहीं होता है बल्कि इसकी टांगे भी लंबी होती है. आपको बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा जानवर जिराफ है.


सवाल: 7 मान लीजिए आप IAS अफसर हैं और सड़क पर जाते समय आपको कोई घूसा मार दे तो क्या करोगे? 
जवाब: कैंडिडेट ने कहा, सबसे पहले मैं पता करूंगा कि उसने ऐसा क्यों किया क्या उसकी कोई रंजिश थी मुझसे या वो कोई अपराधी है जो हमला करने आया था या फरियादी जिसको मदद की जरूरत है सिस्टम का गुस्सा मुझपर निकाल रहा है. इसके बाद ही एक्शन लूंगा.


सवाल: 8. एक मेज पर प्लेट में दो केले हैं, और उसे खाने वाले तीन आदमी हैं. तो बताओ कैसे बराबर बांटा जाए?
जवाब- एक मेज पर और दो केले प्लेट में हैं यानी कुल तीन केले हुए। तीनों आदमी एक-एक केले खाएंगे.


IAS Success Story: UPSC की तैयारी से पहले खुद को करें मेंटली मजबूत तो मिलेगी सफलता, जानें Apala Mishra की सक्सेस स्टोरी


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI