(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कौन सा ऐसा देश है जहां शादी करने पर दुल्हन के साथ सरकारी नौकरी भी मिलती है, आइए जानते हैं यूपीएसी में पूछे जाने वाले ऐसे ही सवालों का जवाब
UPSC Interview: इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल बेहद ही ट्रिकी होते हैं. जिस कारण अभ्यर्थी सवालों में फंसकर रह जाते हैं. ऐसे ही ट्रिकी सवाल का जवाब आज यहां जानेंगे.
Tricky Questions: यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना हर भारतीय युवा का सपना होता है, लेकिन कुछ ही अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं क्योंकि यूपीएससी की प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा (Prelims & Manis Exam) के साथ-साथ इसका इंटरव्यू भी बेहद टफ माना जाता है. कई अभ्यर्थी (Applicant) दोनों परीक्षा में सफल हो जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. इंटरव्यू (Interview) में पूछे जाने वाले सवाल बेहद ही ट्रिकी होते हैं. जिस कारण अभ्यर्थी सवालों में फंसकर रह जाते हैं. ऐसे ही ट्रिकी सवाल आज यहां जानेंगे. जो कि यूपीएससी के इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.
सवाल : किस देश में शादी करने पर दुल्हन के साथ सरकारी नौकरी भी मिलती है?
जवाब : आइसलैंड एक ऐसा ही देश है जहां की लडकी से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है.
सवाल: किस डॉक्टर ने सबसे पहले कोरोना वायरस की जांच की थी?
जवाब: वुहान सेंट्रल अस्पताल में आंखों के डॉक्टर ली वेनलियांग ने सबसे पहले इस वायरस के बारे में बताया था.
सवाल: ऐसा कौन सा रूम है, जिसमें न खिड़की है और न दरवाजा?
जवाब: इसका सही जवाब है- मशरूम.
सवाल: पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण
सवाल: लीडर और मैनेजर में क्या फर्क होता है?
दोनों का काम मिलता जुलता है लेकिन एक दिशा दिखाता है और एक मार्गदर्शक होता है.
सवाल: क्या आप अच्छे सैलरी पैकेज के लिए सिविल सर्विस में आना चाहते हैं?
जवाब: सिविल सर्विस एक बेहतरीन करियर है, जहां हमें डायरेक्ट सोशल सर्विस करने का मौका मिलता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचा सके इस लिए सिविल सर्विस में आना चाहते हैं.ये जवाब हर किसी के अलग-अलग हो सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI