​UPSC Interview Questions : यूपीएससी एग्जाम क्लियर करना हर भारतीय युवा का सपना होता है, लेकिन कुछ ही अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं क्योंकि यूपीएससी की प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा (Prelims & Manis Exam) के साथ-साथ इसका इंटरव्यू भी बेहद टफ माना जाता है. कई अभ्यर्थी (Applicant) दोनों परीक्षा में सफल हो जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. इंटरव्यू (Interview) में पूछे जाने वाले सवाल बेहद ही ट्रिकी होते हैं. जिस कारण अभ्यर्थी सवालों में फंसकर रह जाते हैं. ऐसे ही ट्रिकी सवाल आज यहां जानेंगे. जो कि यूपीएससी के इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.    
सवाल: क्या भगवान राम की कोई बहन थी, उनका नाम क्या था?
जवाब  : भगवान श्रीराम की बहन का नाम शांन्ता देवी है. जो श्रीराम की बड़ी बहन हैं और महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या की पुत्री थीं.


सवाल- शरीर का कौन सा अंग है जो कभी नहीं बढ़ता है?
जवाब- मानव के शरीर में आंख ही ऐसी चीज है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक कभी नहीं बढ़ती है. 


सवाल- किसानों में असंतोष का मुख्य कारण क्या है?
जवाब- असंतोष का मुख्य कारण है फसल की कीमत सही नहीं मिलना है. 


सवाल- ऐसा कौन सा काम है जो कुंवारी लड़कियां नहीं कर सकती हैं?
जवाब- कुंवारी लड़कियां तलाक नहीं दे सकती हैं. 


सवाल- 23 मार्च को क्या हुआ था इतिहास के बारे में बताएं 
जवाब- 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगत सिंह को आजादी के लिए अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया था.


सवाल-पानी गीला क्यों होता है?
जवाब- जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है. इसी नमी की वजह से पानी गिला होता है.


यह भी पढ़ेंः IAS Interview Questions: इंडियन नेवी के जहाजों में INS क्यों लिखा जाता है? जानें जवाब


​IAS Success Story:​ ​यूपीएससी​ की ​तैयारी के लिए छोड़ी बैंक की नौकरी, इस तरह मिली सफलता, जाने एग्जाम टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI