SEED 2023 Admit Card: सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (SID) पुणे ने सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (SEED) 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
डिजाइन के लिए सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा (सीड) 2023 का आयोजन 15 जनवरी को ऑनलाइन किया जाएगा. एसईईडी 2023 का परिणाम 23 जनवरी को जारी किया जाएगा। एसईईडी 2023 परीक्षा एक घंटे के लिए सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन के लिए पंजीकरण करने की लास्ट डेट पहले 31 दिसंबर तय की गई थी. जिसके बाद उसमें बदलाव कर चार जनवरी कर दिया गया था.
इस परीक्षा में रंग, ज्यामिति, दृश्य अवलोकन, रचनात्मक सोच क्षमता, सामान्य डिजाइन जागरूकता, भारतीय संस्कृति, शिल्प और जागरूकता से जुड़े प्रश्न अभ्यर्थियों से पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल 150 नंबर के लिए होगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि पहली और दूसरी दोनों मॉक परीक्षा 12 जनवरी 2023 और 13 जनवरी 2023 को आयोजित होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
- मॉक टेस्ट की तिथि: 12, 13 जनवरी 2023
- परीक्षा की तिथि: 15 जनवरी 2023
- रिजल्ट जारी होने की तिथि: 23 जनवरी 2023
ऐसे डाउनलोड करने एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sid.edu.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर, “डाउनलोड SEED 2023 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
ICAI CA Final Results 2022: सीए फाइनल और इंटर के नतीजे 10 जनवरी को किए जाएंगे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI