SEED 2023 Registration: सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (SID) पुणे कल सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (SEED) 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को समाप्त कर देगा. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट www.sid.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन के लिए पंजीकरण करने की लास्ट डेट पहले 31 दिसंबर तय की गई थी. जिसे बाद में बढ़ाकर चार जनवरी कर दिया गया है. सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भी भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस एग्जाम के लिए 2950 रुपये का भुगतान करने की जरूरत है. SEED 2023 परीक्षा 15 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होगी. इस एग्जाम का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा में रंग, ज्यामिति, दृश्य अवलोकन, रचनात्मक सोच क्षमता, सामान्य डिजाइन जागरूकता, भारतीय संस्कृति, शिल्प और जागरूकता से जुड़े सवाल उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. एग्जाम कुल 150 अंकों के लिए आयोजित होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि पहली व दूसरी दोनों मॉक परीक्षा 12 जनवरी 2023 और 13 जनवरी 2023 को आयोजित होगी. जबकि परीक्षा के नतीजे 23 जनवरी को जारी किए जाएंगे.
ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन करने की लास्ट डेट: 04 जनवरी 2023
- परीक्षा की तारीख: 15 जनवरी 2023
- मॉक टेस्ट की तारीख: 12, 13 जनवरी 2023
- रिजल्ट जारी होने की तिथि: 23 जनवरी 2023
किस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sid.edu.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार SEED 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
- स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
Government Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऑपरेटर सहित कई पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI