वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2021 कल, 25 सितंबर को फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान और सम्मान देने के लिए मनाया जाएगा. इस साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम "फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ" है. इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने की शुरुआत की थी.  बता दें कि FIP फार्मासिस्ट और फार्मास्युटिकल वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय संघों का वैश्विक महासंघ है.


सीबीएसई, ISC और राज्य बोर्डों सहित सभी बोर्डों के कक्षा 12 के परिणाम जारी किए जा चुके हैं ऐसे में जो छात्र फॉर्मेसी में करियर बनाना चाहते हैं वे  टॉप फार्मेसी कॉलेजों की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. टॉप फार्मेसी कॉलेजों की सूची हाल ही में जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 के अनुसार है. NIRF इंडिया रैंकिंग 2015 में शुरू की गई थी और 2021  रैंकिंग इस सिस्टम का छठा एडिशन है.


NIRF रैंकिंग 2021 में जामिया हमदर्द  है नंबर 1 फार्मेसी कॉलेज


बता दें कि जामिया हमदर्द को एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में भारत के फार्मेसी कॉलेजों में पहला स्थान मिला है. वहीं पंजाब विश्वविद्यालय और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है।


वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2021 NIRF रैंकिंग के मुताबिक भारत के टॉप फार्मेसी कॉलेज



  1. जामिया हमदर्द, नई दिल्ली

  2. पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़

  3. बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, पिलानी

  4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली

  5. इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

  6. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद

  7. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी

  8. मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, मणिपाल उडुपी

  9. जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर

  10. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, अहमदाबाद


गौरतलब है कि एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 के पैरामीटर में टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन परिणाम, आउटरीच और इंक्लूसिविटी एंड परसेप्शन शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


UP Board ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन व 9वीं-11वीं कक्षा में एडमिशन की तारीख बढ़ाई


MAT Result 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के सितंबर सेशन का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI