सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (SET) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. SET इस साल रिमोट-प्रोक्टेड मोड में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के इच्छुक आवेदक SET जनरल, SLAT और SITEEE 2021 लेने के लिए स्लॉट भी बुक कर सकते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट set-test.org पर जाकर SET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और 1 जुलाई तक ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं. SET  2021 का आयोजन 10 जुलाई से 13 जुलाई के बीच किया जाएगा.


SET एक कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट है


SET एक कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट है जिसे यूनिवर्सिटी द्वारा एफिलिएटेड 12 इंस्टीट्यूट्स में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है जबकि सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट (SLAT) लॉ प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने वाले आवेदकों के लिए है. वहीं SIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SITEEE) सभी बीटेक कार्यक्रमों के लिए है. SET जनरल बीबीए, बीए, बीसीए कार्यक्रमों के लिए है. बता दें कि SET 2021 का आयोजन देश भर के 83 टेस्ट शहरों में किया जाएगा.


SET 2021 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड


सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट set-test.org पर जाएं.


निर्दिष्ट स्थानों पर, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें - SET ID, पासवर्ड.


लॉग इन करें और SET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.


SET 2021 एग्जाम पैटर्न


SLAT 2021 के प्रश्न पत्र में लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, एनालिटिकल रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और जनरल नॉलेज के प्रश्न होंगे. SLAT 60 मार्क्स के लिए 60 मल्टीपलच्वाइस के प्रश्नों के लिए आयोजित किया जाएगा. वहीं SITEEE एग्जाम में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और गणित से 120 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.


SET जनरल टेस्ट में दो सेक्शन शामिल होंगे. पहले सेक्शन में  मल्टीपलच्वाइस प्रश्न (MCQ) होंगे और यह एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. दूसरे सेक्शन में राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) शामिल होगी और आवेदक को 30 मिनट की अवधि के लिए निबंध टाइप के सवालों का जवाब देना होगा.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: आर्थिक तंगी के बीच हुई पढ़ाई, फिर इस तरह शुभम गुप्ता ने तय किया यूपीएससी का सफर


IAS Success Story: कई साल तक प्री-परीक्षा में फेल होने वाली नमिता शर्मा ने कैसे पास की यूपीएससी परीक्षा, जानिए स्ट्रेटेजी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI