SGPGIMS Nursing Officer Admit Card 2023: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट sgpgims.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भर्ती अभियान संस्थान में 905 नर्सिंग ऑफिसर के पद को भरेगा. इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 जनवरी को शुरू हुई थी जोकि 25 जनवरी 2023 को समाप्त हुई थी. अब इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. लिखित परीक्षा 18 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी. कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) 02 घंटे की अवधि का होगा और 100 अंकों का होगा. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे.
अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होंगे. वह ध्यान रखें कि एग्जाम हॉल में उन्हें बिना प्रवेश पत्र एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना बिल्कुल भी न भूलें. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर उम्मीदवार किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
SGPGIMS Nursing Officer Admit Card 2023: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार SGPGIMS की आधिकारिक साइट sgpgims.org.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध SGPGIMS नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर अभ्यर्थी लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आगे की जरूरत के एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें-
NEET PG 2023 एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI