सक्सेस फुल बिजनेस मैन और Shark Tank India के Judges के बारे में यहां जानें...
शार्क टैंक इंडिया इस बार भारतीय टेलीविजन स्क्रीन पर एक बेहद चर्चित शो के रूप में रहा. आइए जानते हैं इस शो के जज कितने पढ़े लिखे हुए हैं.
बिजनेस मॉडल के रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया को भारतीय दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. इस शो का पहला सीजन समाप्त हो चुका है. हालांकि ये शो काफ़ी चर्चा में रहा क्योंकि ये बाकी रियलिटी शो से काफ़ी अलग था. शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) शो के दौरान कई स्टार्टअप (Startup) ने बेहतर मुकाम हासिल किया है. कई युवाओं के स्टार्टअप यानी आइडियाज को शार्क शो के जजों से फंड भी मिले और इस फंड से युवाओं को अपने स्टार्टअप की उड़ान भरने में काफी सहायता मिली. शो के कई शार्क्स (Sharks) ने दिल खोलकर स्टार्टअप आइडियाज पर पैसे लगाए और एक निवेशक के तौर पर नई पीढ़ी के दिलों में राज किया. आइये इस शो के जजों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational Qualification) के बारे में जानते है.
अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) भारतपे नाम की कंपनी के फाउंडर और एमडीआर रहे हैं. अशनीर ग्रोवर ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. अपनी बी-टेक की पढ़ाई के दौरान वे उन 6 स्टूडेंट में शामिल थे, जिन्हें फ्रांस के यूनिवर्सिटी ऑफ इंसा लियोन के साथ फॉरेन एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चुना गया था. वहीं, बाद में उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की.
पुणे की एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे शहर के ही एक स्कूल में पूरी की है. उसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री के साथ आईसीएआई से ग्रेजुएशन किया. फिर नमिता ने एमबीए (MBA) किया और ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से डिग्री हासिल की. अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ हैं. उन्होंने 1997 में सगाई डॉट कॉम से इसकी शुरुआत की थी. ये अलग-अलग तरह के बिजनेस में निवेश के लिए जाने जाते हैं. एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने यूएसए के बोस्टन कॉलेज से एमबीए इन ऑपरेशन एंड स्टेटर्जिक मैनेजमेंट की पढ़ाई की.
शुगर कॉस्मेटिक की संस्थापक और सीईओ विनीता सिंह (Vinita Singh) ने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की है. लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peeyush Bansal) के पास मैकगिल यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल, कनाडा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री है और उनके पास आईआईएम से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी है. ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh) मामा अर्थ नाम की कंपनी की को-फाउंडर और सीईओ हैं. ग़ज़ल के पास बैचलर्स इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की डिग्री है इसके अलावा, इन्होंने मॉडर्न आर्ट्स, डिज़ाइन व एप्लाइड आर्ट्स के इंटेंसिव कोर्स भी किए हैं.
बोट कंपनी के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर अमन गुप्ता (Aman Gupta) भी एक जज हैं, जिनका मजाकिया अंदाज और अन्य शार्क की खिंचाई करने का तरीका फैंस को काफी पसंद आया. अमन गुप्ता की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिजनेस में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने फाइनेंस और स्ट्रेटेजी में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई भी की. उन्होंने यूएस में केलॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में जनरल मैनेजमेंट और मार्केटिंग में दोबारा एमबीए की, जिसमें उन्होंने टॉप किया है.
क्या आप जानते हैं आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं के बारे में?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI