आजकल 12वीं करने के बाद अच्छी हायर एजुकेशन हर कोई हासिल नहीं कर पाता, इसका मुख्य कारण होता है हायर एजुकेशन का महंगा होना और उसकी समय सीमा का लंबा होना है. जिसके चलते आजकल के ज्यादातर छात्र चाहते हैं कि वे 12वीं के बाद जल्द अर्निंग शुरू कर दें ताकि वे अपने पेरेंट्स के आर्थिक बोझ को कुछ कम कर सकें. इसके लिए वे कम समय सीमा यानि शॉर्ट टर्म जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की तलाश करते रहते हैं. आजकल बहुत से प्राइवेट संस्थान इस तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराते हैं. इस लेख में हम कुछ ऐसे ही कुछ कोर्स के बारे में जानेंगे.


12वीं के बाद हायर एजुकेशन में जाने के लिए छात्रों को अपनी 12वीं की स्ट्रीम के साथ चलने की बाध्यता रहती है, वहीं शॉर्ट टर्म कोर्स में ऐसी कोई बाध्यता नहीं होती है. किसी एक शॉर्ट टर्म कोर्स में छात्र अपनी रुचि के हिसाब से दाखिला ले सकते है. 12वीं के बाद छात्र हायर एजुकेशन में जाने के लिए किसी भी डिग्री कोर्स में कम से कम 3 साल का समय लेना होता है, जबकि शॉर्ट टर्म कोर्सेज के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है. इन शॉर्ट टर्म कोर्स में छात्र अपनी सहूलियत के आधार पर 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने और एक साल की अवधि तक के कोर्स चुन सकते हैं. शॉर्ट टर्म जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की सबसे खास बात ये है कि किसी भी अवधि के ये कोर्स अब ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यम में छात्र के लिए उपलब्ध हैं.


कुछ ऐसे ही कोर्स



  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग- 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक सभी अभ्यर्थी इसे कर सकते हैं. इसकी अवधि 3 महीने से 9 महीने तक होती है. कैरियर की संभावनाएं वेब डिज़ाइनर, डिजाइनिंग एग्जीक्यूटिव आदि पदों पर होती हैं.

  • डिजिटल मार्केटिंग- 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स इसे कर सकते हैं. इसकी अवधि 3 माह से 12 माह तक होती है. करियर की संभावनाएं एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, स्पेशलिस्ट और मार्केटर के रूप में होती है.

  • होटल मैनेजमेंट- 12वीं पास अभ्यर्थी इसे कर सकते हैं. ये कोर्स 6 महीने से एक साल की अवधि का होता है. करियर की संभावनाएं शेफ, रिसेप्शनिस्ट, रूम सर्विस स्टाफ, मैनेजर आदि पदों पर होती है.


​शिक्षा विभाग में निकली इस पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, आज है लास्ट डेट


​UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड​UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI