Sikkim Educational Institute Closed: भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक सिक्किम (Sikkim) में बादल फटने के बाद से वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. जिसे देखते हुए अब शैक्षिक संस्थानों को कुछ दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. राज्य में स्कूल-कॉलेजों को 15 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है. सिक्किम में बादल फटने के बाद से ही अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. 


15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे शैक्षिक संस्थान


गुरुवार को राज्य शिक्षा विभाग की तरफ से सभी सरकारी, निजी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय (Educational Institutions) को बंद कर दिया गया है. सभी संस्थान 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. जबकि पूर्व में शिक्षा विभाग ने संस्थानों को 08 अक्टूबर तक बंद करने का आदेश दिया था. ये सर्कुलर तीस्ता नदी बेसिन में अचानक आई बाढ़ के कारण हुई आपदा के कारण सिक्किम में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अगली सूचना तक बंद करने के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के निर्देश के कुछ घंटों के अंदर लिया गया है.


अलर्ट जारी, चल रहा राहत-बचाव का कार्य  


सिक्किम (Sikkim) में आई इस आपदा की वजह से 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोगों के लापता होने की जानकारी है. राज्य में राहत, पुनर्वास और बहाली प्रदान करने के लिए भारतीय सेना और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में राज्य सरकार की तरफ से कार्य किए जा रहे हैं. सिक्किम सरकार की तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह और चेतावनी दी गई है. एहतियात के तौर पर पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी प्रशासन की तरफ से नदी के निचले जलग्रहण क्षेत्र से लोगों को निकालना भी शुरू कर दिया गया है.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस


यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द जारी करेगा साल 2024 परीक्षा के लिए डेटशीट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI