Sikkim TET Exam: सिक्किम अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 स्थगित
सिक्किम शिक्षा विभाग ने सिक्किम अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 को किया स्थगित, परीक्षा की तिथि बाद में की जायेगी घोषित.
Sikkim Teacher Eligibility Test 2019: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, JEE Main परीक्षा, NEET परीक्षा और कर्नाटक TET परीक्षा स्थगित होने के बाद अब सिक्किम अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 को भी स्थगित कर दिया गया है. Sikkim TET के स्थगन से संबंधित सूचना शिक्षा विभाग सिक्किम ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सिक्किम अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 जो कि 11 अप्रैल 2020 को होना निर्धारित था, उसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. उम्मीदवार इससे संबंधित सूचना को सिक्किम शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि शिक्षा विभाग ने अगस्त 2019 में सिक्किम टीईटी के लिए ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 19 अगस्त 2019 से शुरू हुई थी. इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी परन्तु बाद में इस बढ़ाकर 15 -09-2019 कर दी गई. तथा इसकी परीक्षा तिथि 14 दिसंबर 2019 थी. परन्तु इसे भी स्थगित कर दिया गया था.
इसके बाद शिक्षा विभाग सिक्किम द्वारा पुनः सिक्किम टीईटी 2019 के लिए ऑनलाइन अप्लाई की विंडो सक्रिय किया गया. इसके लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च 2020 से शुरू हुआ. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2020 निर्धारित की गई. सिक्किम TET परीक्षा 11 अप्रैल 2020 को होना था परन्तु पुनः इसे अग्रिम नोटिस जारी होने तक स्थगित कर दिया गया.
हालाँकि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया किया गया है ऐसे में 14 अप्रैल 2020 तक किसी संस्था के द्वारा परीक्षा करवाना संभव नहीं है.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI