SLAT 2020 Admit Card Released: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी ने सिम्बायोसिस लॉ एडमीशन टेस्ट 2020 (SLAT) के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट जो इस साल एसएलएटी परीक्षा में बैठ रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि ये एडमिट कार्ड केवल उन कैंडिडेट्स के लिए जारी हुए हैं जिन्होंने कुछ समय पहले यूनिवर्सिटी द्वारा होम स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लिया था. दरअसल इस साल कोरोना की वजह से यह परीक्षा कैंडिडेट अपने घर से ही दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी से संपर्क करके होम बेस्ड रिमोट परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग करनी थी. जिन्होंने बुकिंग नहीं की है उनके एडमिट कार्ड रिलीज नहीं किए गए हैं. एडमिट कार्ड पाने के लिए कैंडिडेट सिम्बायोसिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है set-test.org.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


एसएलएटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले सिम्बायोसिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.


वहां Admit Card For SLAT/Set B नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.


ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर ले जाया जाएगा.


यहां आप अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ एग्जाम पोर्टल पर लॉगइन करें.


इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


पहले होगा डेमो टेस्ट –


सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी पहले सिम्बायोसिस लॉ एडमीशन टेस्ट के लिए डेमो टेस्ट कंडक्ट कराएगी. ये डेमो टेस्ट कैंडिडेट को वास्तविक एग्जाम से फैमीलियर कराने के लिए आयोजित कराया जा रहा है. इसे देने के बाद कैंडिडेट समझ जाएंगे की उन्हें मुख्य परीक्षा कैसे देनी है. यह डेमो एग्जाम 21, 22 और 23 जुलाई 2020 को सुबह 9.30 से 11.15 के बीच आयोजित किया जाएगा. इस डेमो टेस्ट को देने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास एक कंप्यूटर, वेबकैम और बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन हो. एसएलएटी परीक्षा 26 से 28 जुलाई 2020 को आयोजित होगी.


NATA 2020 परीक्षा हुयी स्थगित, अब 29 अगस्त को होगा एग्जाम 


IIT Delhi ने किया सुनिश्चित इस साल के JEE Advanced 2020 एग्जाम के सिलेबस में नहीं होगा कोई बदलाव

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI