सीबीएसई सहित कई राज्यों ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है इसी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर अब तक 1.10 लाख से ज्यादा छात्र अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.
31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी यूजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
डीयू में यूजी कोर्सेस की लगभग 70,000 सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. गुरुवार शाम 7 बजे तक 1 लाख 10 हजार 494 उम्मीदवारों ने यूजी कोर्सेज के लिए पोर्टल पर पंजीकरण किया था, जबकि 87 हजार 912 ने पीजी कोर्सेज के लिए और 12 हजार 539 ने एम.फिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्टेशन किया था.
डीयू ने गुरुवार को अपना पहला वर्चुअल 'ओपन डे' भी आयोजित किया
बता दें कि विश्वविद्यालय ने गुरुवार को अपना पहला वर्चुअल 'ओपन डे' भी आयोजित किया था. जहां अधिकारियों ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें फॉर्म भरते समय सतर्क रहने को कहा क्योंकि वे बाद के स्टेज में वे इसे एडिट नहीं कर पाएंगे.
दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर के निदेशक संजीव सिंह ने कहा, “कृपया कैटेगिरी चुनते समय केयरफुल रहें. फॉर्म को एक बार में भरना जरूरी नहीं है. फॉर्म भरने के लिए आपके पास पर्याप्त समय है. प्रवेश परीक्षा के लिए एक अलग टैब है, और आप उन कोर्सेज को चुन सकते हैं जिनके लिए आप आवेदन कर हैं, ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगिरी का चयन करते समय केयरफुल रहें."
छात्रों ने अधिकारियों से विभिन्न बोर्डों के बारे में सवाल पूछे
अधिकारियों को विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न बोर्डों के बारे में छात्रों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए. प्रोफेसर आनंद सोनकर ने कहा, "हम उन सभी बोर्डों को मान्यता देते हैं जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारत में स्कूल शिक्षा बोर्ड की परिषद (सीओबीएसई) और शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. आप जांच सकते हैं कि आपका बोर्ड सीओबीएसई पोर्टल पर स्वीकार्य है या नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इंफोर्मेशन के बुलेटिन में IB और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के लिए ग्रेड कन्वर्जन है.
ये भी पढ़ें
NEET में EWS कोटा के लिए कितने लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार के बच्चे एलिजिबल हैं, जानें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI