Important Skills To Get Job: आज के समय में जब कांपटीशन इतना बढ़ गया है और नौकरी को लेकर मारा-मारी मची रहती है, ऐसे में केवल डिग्री ही जॉब दिलाने के लिए काफी नहीं है. इसके साथ ही बहुत से गुण कैंडिडेट में देखे जाते हैं, जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. अगर आप डिग्री और एक्सपीरियंस के साथ अपने अंदर ये गुण विकसित कर लेंगे तो न केवल अच्छी नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाएंगे बल्कि प्रमोशन भी बढ़िया होगा.


कम्यूनिकेशन स्किल्स


कम्यूनिकेशन स्किल्स को आज के समय की जरूरत कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लिखने से लेकर बोलने तक हर जगह इनकी जरूरत पड़ती है. अगर आप प्रभावी तरह से अपनी बात कह सकते हैं तो कंपनी आपको हाथों-हाथ लेती है. ऐसे कैंडिडेट्स को प्रमोशन भी मिलता है और वे जल्दी नौकरी के लिए सेलेक्ट भी हो जाते हैं. इसलिए अकेले में या पब्लिक में बात कहने की कला सीखें.


टीम के तौर पर काम करना 


कई बार कुछ लोग बढ़िया परफॉर्म करते हैं लेकिन जब उन्हें टीम में काम करने के लिए कहा जाता है तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. एक टीम के तौर पर काम करना, सभी को साथ लेकर चलना और और अपने साथियों के साथ अच्छे से मिलकर रहना, ये सब क्वालिटी अगर आपमें हैं तो निश्चित ही आपको वरीयता दी जाएगी.


रिजिड न बनें


कंपनी ऐसे इंप्लॉई को रखना पसंद करती है जो फ्लेक्सिबल और एडेप्टेबल हो. यानी नये बदलाव, नई चीजों, नये साथियों, नये नियमों और नये टारगेट के लिए हमेशा खुले रहें. अड़ियल रवैया न अपनाएं और नए बदलावों के लिए हमेशा तैयार रहें. कभी कुछ गलत होने पर स्वीकार करने वाले और दूसरों से मिलने वाली सलाह को पॉजिटिव रूप से लेने वाले कैंडिडेट्स को हर कोई पसंद करता है.


प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड


आपने अक्सर देखा होगा कि कंपनी में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो किसी भी काम को न करने के हजार बहाने दे सकते हैं. कोई काम समय पर पूरा क्यों नहीं हुआ, वे टाइम से क्यों नहीं आए, ऑर्डर डिलीवर क्यों नहीं हो पाया वे ऐसे जवाबों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे लोगों को कोई पसंद नहीं करता. कंपनी को प्रॉब्लम सॉल्वर, क्रिटिकल थिंकर और इफेक्टिव सॉल्यूशन देने वाले कैंडिडेट अच्छे लगते हैं.


अपेडेट रहना है जरूरी 


अपनी इन स्किल्स को बढ़ाएं और लॉजिकल रीजनिंग से लेकर ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन तक समय-समय पर ज्वॉइन करें. इंडस्ट्री के अपडेट्स से वाकिफ रहें और लगातार सीखने की प्रक्रिया में रहें. एक लर्नर हमेशा पसंद किया जाता है और वो जल्दी ग्रो भी करता है.


यह भी पढ़ें: नहीं समझ आती आपके बच्चे कि लिखावट? इन पांच टिप्स से सुधारें उसकी हैंडराइटिंग 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI