IAS Interview Questions: यूपीएससी सीएसई परीक्षा के साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवाल कई बार इतने अजीब होते हैं कि एक पल को समझ ही नहीं आता कि इसका उत्तर क्या होगा. हालांकि कैंडिडेट्स दिमाग लगाकर कई बार इनका सही जवाब देकर आते हैं. आज देखते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न.
प्रश्न – तलाक का मुख्य कारण क्या है?
उत्तर – तलाक का मुख्य कारण शादी है.
प्रश्न – अगर आप एक अंधेरे कमरे में बंद हैं और आपके पास मोमबत्ती, लालटेन, स्टोव और माचिस है तो आप सबसे पहले क्या जलाएंगे?
उत्तर – मैं सबसे पहले माचिस की तीली जलाऊंगा.
प्रश्न – इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
उत्तर – उम्र हमेशा बढ़ती रहती है.
प्रश्न – इंटरनेट का मालिक कौन होता है?
उत्तर – जो व्यक्ति अपने घर में इंटरनेट लगवा लेता है वही उसका मालिक हो जाता है.
प्रश्न – एक आदमी 1960 में पैदा हुआ और 1960 में ही मर गया. फिर मरते वक्त उसकी उम्र अस्सी साल कैसे हुई?
उत्तर – ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 1960 उसके रूम का नंबर था.
प्रश्न – वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
उत्तर – ऑक्सीजन बाहर फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से.
प्रश्न – किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
उत्तर – नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
प्रश्न – 01 से 100 तक की गिनती में A अक्षर कितने बार आता है?
उत्तर - 01 से 100 तक की गिनती में A अक्षर एक बार भी नहीं आता है.
Bihar Board ने 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई
IAS Success Story: फुल टाइम जॉब के साथ यशिनी, ऐसे बनीं UPSC टॉपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI