दक्षिण पश्चिम रेलवे भर्ती 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 909 अपरेंटिस के पदों पर भर्ती होनी है. आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए 3 नवंबर  2021 तक आवेदन कर सकते है. विभिन्न अपरेंटिस पदों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी rrchubli.in पर जाकर ली जा सकती है.
चयनित उम्मीदवारों को दक्षिण पश्चिम रेलवे की विभिन्न वर्कशॉप या डिविजनों में डेजिग्नेटेड ट्रेडों पर प्रशिक्षित किया जाएगा. जिन ट्रेडों के लिए भर्तियां निकली हैं उनमें फिटरवेल्डरइलेक्ट्रीशियनमशीनिस्टकारपेंटरपेंटरइलेक्ट्रीशियन और अन्य शामिल हैं. 



आयु सीमा- इन  पदों के लिए आवेदन करने वाले  उम्मीदवारों की आयु 3 नवंबर, 2021 तक कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. हालांकिकुछ उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है.


दक्षिण पश्चिम रेलवे भर्ती 2021 वैकेंसी डिटेल्स



  • हुबली डिवीजन – 237 वैकेंसी

  • कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, हुबली – 217 वैकेंसी

  • बेंगलुरु डिवीजन – 230 वैकेंसी

  • मैसूर डिवीजन – 177 वैकेंसी

  • केंद्रीय कार्यशाला मैसूरु मंडल – 43 वैकेंसी


चयन प्रक्रिया
सिलेक्शन प्रोसेस के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.  मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम या किसी अन्य समकक्ष परीक्षा के 50% अंकों को ध्यान में रखेगी. शेष 50% के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा. प्रत्येक डिवीजनवर्कशॉपयूनिट और अन्य के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Kerala School Reopening: 1 नवंबर से केरल में खुलेंगे स्कूल, जानें नई गाइडलाइन्स में क्या कहा गया


भारत में 1 लाख से ज्यादा स्कूल सिर्फ 1 टीचर के भरोसे हो रहे हैं संचालित - UNESCO रिपोर्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI