पुलिस विभाग का काम देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखना है. इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियों और पदों को बनाया गया है. इन्हीं में से कुछ महत्वपूर्ण पद हैं एसएसपी (Senior Superintendent of Police), एसपी (Superintendent of Police) और डीसीपी (Deputy Commissioner of Police). हालांकि, ये तीनों पद समान स्तर के होते हैं, लेकिन इनकी कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियां अलग-अलग परिस्थितियों में भिन्न हो सकती हैं. आइए जानते हैं इन पदों के बीच क्या अंतर है और किसे सबसे बड़ा अधिकारी माना जाता है.


अगर किसी राज्य के पुलिस सिस्टम में एसएसपी और एसपी को जिला पुलिस का प्रमुख माना जाता है. छोटे जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) को जिले का प्रमुख नियुक्त किया जाता है, जबकि बड़े जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को जिम्मेदारी सौंपी जाती है. हालांकि, इन दोनों पदों में कार्यक्षमता और पॉवर लगभग समान होते हैं. इन पर केवल आईपीएस अधिकारी (Indian Police Service) ही तैनात किए जाते हैं. उत्तर प्रदेश जैसे कुछ बड़े राज्यों में कई बार डीआईजी (DIG) रैंक के अधिकारी को भी एसएसपी के तौर पर नियुक्त किया जाता है.


ये भी पढ़ें: SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


DCP का क्या होता है काम?


डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) मुख्य रूप से उन महानगरों और जिलों में तैनात किए जाते हैं, जहां कमिश्नरेट सिस्टम लागू होता है. यह व्यवस्था केंद्र शासित प्रदेशों और बड़े शहरों में प्रचलित है. डीसीपी अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए जिम्मेदार होते हैं. कमिश्नरेट सिस्टम में डीसीपी सीधे पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करते हैं, न कि राज्य के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) को. ऐसे में कमिश्नरेट सिस्टम वाले क्षेत्रों में डीसीपी सबसे बड़े अधिकारी होते हैं.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में शुरू हुई नर्सरी एडमिशन 2025-26 की प्रक्रिया, जानिए किस उम्र के बच्चे ले सकेंगे एडमिशन


तीनों पदों में क्या होती है समानता?


एसएसपी, एसपी और डीसीपी के बीच अधिकार और जिम्मेदारियों में ज्यादा अंतर नहीं है. इन अधिकारियों की वर्दी पर बैच और स्टार समान होते हैं. तीनों पदों का मुख्य कार्य अपने-अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखना होता है.


ये भी पढ़ें: यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI