MP Special Exam 2021: मध्य प्रदेश में कल से होगी कक्षा 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा, 14000 छात्र-छात्राएं शामिल
MP Special Exam 2021: मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से आयोजित हो रही है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो अपने 10वीं-12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है.
MP Special Exam 2021: मध्य प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की विशेष परीक्षा सोमवार यानी 6 सितंबर से आयोजित हो रही है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है. 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को अपना रिजल्ट बेहतर करने का एक मौका है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया था. वहीं कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं की विशेष परीक्षा में प्रदेश भर से 14000 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. जो अपने रिजल्ट से असंतुप्ट थे उन्हें मौका दिया जा रहा है. वहीं परीक्षा में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी.
6 से 21 सितंबर तक होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड (MP Special Exam Admit card 2021) 1 सितंबर 2021 से एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए गए. हाईस्कूल (10वीं) रेगुलर/प्राइवेट, दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 के बीच और हायर सेकेंडरी (12वीं)/व्यावसायिक/ दृष्टिहीन मूक बधिर (दिव्यांग) छात्रों की परीक्षाओं 6 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेंगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच होंगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा केंद्रों पर बिठाया जाएगा. छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं सभी छात्रों के लिए मास्क अनिवार्य है. बोर्ड ने पहले ही कहा है कि जो छात्र मूल्यांकन नीति से जारी हुए रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें सितंबर में परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. विशेष परीक्षा में शामिल होने वाला कोई परीक्षार्थी एक या एक से अधिक विषयों में फेल होता है तो उसे पूरक और फेल (अनुत्तीर्ण) की ही मार्कशीट दी जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI