SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने SRM संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे SRM की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.in पर जाकर अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.
दो फेज में आयोजित की जाएगी परीक्षा
एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) अपने विभिन्न बीटेक कोर्सेस के लिए दो फेज में में SRMJEEE 2021आयोजित करेगा. उम्मीदवार या तो SRMJEEE 2021फेज-1 की 23 और 21 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं या 25 और 25 जुलाई के लिए निर्धारित फेज II परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
SRMJEEE 2021 परीक्षा रिमोट प्रोक्टर्ड ऑनलाइन मोड में होगी
बता दें कि SRMJEEE 2021 परीक्षा रिमोट प्रोक्टर्ड ऑनलाइन मोड (आरपीओएम) के माध्यम से आयोजित की जाएगी. SRMJEEE 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि चरण 1के लिए 15 मई थी और चरण II के लिए 20 जुलाई है.
SRMJEEE 2021 के लिए स्लॉट कैसे बुक करें
SRMJEEE स्लॉट बुकिंग 2021 के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करें
1-सबसे पहले SRMIST की आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu पर विजिट करें.
2- इसके बाद होमपेज पर, “SRMJEEE स्लॉट बुकिंग 2021” लिंक पर क्लिक करें.
3-SRMJEEE मॉक टेस्ट या SRMJEEE 2021 एग्जाम डेट का स्लॉट बुक करने के लिए लॉगिन करने हेतु अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4-एक नया पेज खुलेगा. अब अपने अनुसार SRMJEEE परीक्षा तिथि, समय, केंद्र का चयन करें
5- SRM स्लॉट बुकिंग 2021 को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें
IGNOU TEE 2020 Result: इग्नू ने दिसंबर 2020 टर्म एंड एग्जाम के नतीजे किए घोषित , ऐसे करें परिणाम चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI