SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने SRM संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEEE) 2021 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.inपर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और नया शेड्यूल जान सकते हैं. 



दो फेज में आयोजित की जाएगी परीक्षा


बता दें कि JEEE 2021 परीक्षा  दो फेज में आयोजित की जाएगी. पहले  फेज- I का आयोजन 23 और 24 मई को किया जाएगा और इसके बाद फेज- II का आयोजन 25 और 26 जुलाई को किया जाना है. परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 15 मई तक पहले फेज के लिए और 20 जुलाई तक दूसरे चरण के लिए ऑफिशियल वेबसाइट srmist.edu.inपर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

बीटेक प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा


ये परीक्षा बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है. ये प्रोग्राम SRM IST चेन्नई (कट्टनकुलथुर, वाडापलानी, रामापुरम और NCR), SRM विश्वविद्यालय - सोनीपत, हरियाणा और SRM विश्वविद्यालय, AP - आंध्र प्रदेश में ऑफर किए गए हैं. उम्मीदवारों को 1100 रुपये की एप्लिकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा.

SRMJEEE 2021 
के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन


1-आधिकारिक वेबसाइट srmist.edu.inपर जाएं.
2-होमपेज पर, “SRMJEE 2021 (फेज- I और II) - B.Tech अप्लाई Now पर क्लिक करें.
3-अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में Key करें और रजिस्टर करें.
4-लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
5-आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
6-भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
 
 ये भी पढ़ें


Rajasthan NHM CHO परिणाम 2021 जारी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7810 पदों पर होनी है भर्ती


CBSE 10th Borad Result: मार्क्स अपलोड करने के लिए ‘e Pareeksha’ पर लिंक एक्टिव, 20 जून तक रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI