Assam SSA Teacher Recruitment 2020: सर्व शिक्षा अभियान मिशन के तहत असम के अपर प्राइमरी और लोअर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के साढ़े तीन हजार से ऊपर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इसके लिए एसएसए असम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है –ssa.assam.gov.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पदों पर आवेदन कल यानी 27 सितंबर 2020 से आरंभ होंगे और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 11 अक्टूबर 2020.
इन 3753 पदों में से 2966 पद लोअर प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं. 548 पद अपर प्राइमरी (सोशल साइंस) और 239 पद, अपर प्राइमरी (मैथ्स और साइंस) के लिए हैं. कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले एक बात और जान लें कि ये पद मुख्यतः असम के रिमोट एरियाज के लिए हैं. इसलिए अगर आप इन इलाकों में पढ़ाने के लिए मेंटली और फिजिकली तैयार हों, तभी अप्लाई करें.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 27 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 11 अक्टूबर 2020
अन्य जानकारियां –
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की अगर बात करें तो वह पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलिजबिलिटी क्राइटेरिया अलग से चेक कर लें.
अगर बात करें आयु सीमा की तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को इसमें नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा.
असिस्टेंट टीचर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां आवेदन करने के साथ भी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी भी पायी जा सकती है.
DUET 2020: Delhi University Entrance Exam 2020 की आंसर की रिलीज, nta.ac.in से करें डाउनलोड
NEET 2020: NTA ने रिलीज की नीट परीक्षा 2020 की आंसर की, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI