सशस्त्र सीमा बल ने जारी किए कांस्टेबल परीक्षा के प्रवेश पत्र, इस तरीके से करें डाउनलोड
सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सशस्त्र सीमा बल ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने एसएसबी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया था. वह आधिकारिक साइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ड्राइवर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. उम्मीदवारों को यह टेस्ट पास करने के बाद लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन, स्किल टेस्ट और मेडिकल प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इस पद पर चयनित अभ्यर्थी को सैलरी मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा. सशस्त्र सीमा बल द्वारा अगस्त 2020 में कॉन्स्टेबल के 1522 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें कांस्टेबल ड्राइवर के 574 पद शामिल थे. लेबोरेटरी असिस्टेंट, टेलर, कारपेंटर, सफाईवाला, कुक, गार्डनर, पेंटर, और वॉशरमन सहित अन्य पदों के लिए जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी.
इस प्रकार उम्मीदवार करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
- चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी सशस्त्र सीमा बल की आधिकारिक साइट ssbrectt.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 4: इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड व अन्य जरूरी जानकारी भरें.
- चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: अभ्यर्थी प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में CUET पैटर्न पर होंगे दाखिले, 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार
आज जारी किए जाएंगे गेट 2022 परीक्षा के स्कोर कार्ड, इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI