SSB Recruitment 2020: एसएससबी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न विभागों के कुल 1522 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है 27 अगस्त 2020. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए नेपाल और भूटान के नागरिक भी अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसीज के तहत ड्राइवर, लैब असिस्टेंट, वेटर, कारपेंटर, सफाईवाला, कुक, गार्डनर, प्लंबर आदि को अप्वॉइंट किया जाएगा. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है ssbrectt.gov.in.


वैकेंसी विवरण –


एसएएसबी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है –


ड्राइवर – 574 पद


लैब असिस्टेंट – 21 पद


पशु चिकित्सा – 161 पद


आया (केवल महिला) – 5 पद


बढ़ई – 3 पद


प्लम्बर – 1 पद


पेंटर – 12 पद


दर्जी – 20 पद


मोची – 20 पद


गार्डनर – 9 पद


कुक पुरुष – 232 पद


कुक महिला – 26 पद


वॉशरमैन पुरुष – 92 पद


वाशरमैन महिला – 28 पद


नाई पुरुष – 75 पद


नाई महिला – 12 पद


सफाईवाला पुरुष – 89 पद


सफाईवाला महिला – 28 पद


जल वाहक पुरुष – 101 पद


जल वाहक महिला -12 पद


वेटर पुरुष – 1 पद


अन्य जानकारियां –


वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि उन्होंने क्लास दसवीं या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो. साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र में कोई डिप्लोमा या संबंधित सर्टिफिकेट हो तो और भी अच्छा है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गयी है, हालांकि ड्राइवर पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है बाकी अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार भिन्न है.


इन पदों के लिए अगर आपका चयन हो जाता है तो लेवल थ्री के अनुसार आपकी सैलरी 21700 से लेकर 69,100 रुपए तक होगी. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट 100 रुपए आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म भरें वहीं आरक्षित श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है.


NATA 2020: आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी, यहां पढ़ें डिटेल्स

IAS Success Story: इंजीनियर से IAS ऑफिसर तक, कैसे तय किया अभिजीत ने यह सफर, जानें यहां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI