SSB Top Officer: सशस्त्र सीमा बल (SSB) भारत की एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसे भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है. SSB का सबसे बड़ा अधिकारी डायरेक्टर जनरल (DG) होता है. डायरेक्टर जनरल  SSB का मुखिया होता है और बल की सभी गतिविधियों का नेतृत्व करता है. ये फोर्स भी सीएपीएफ के तहत आती है.  


CAPF के तहत कुल 7 फोर्स आती हैं. इनमें बीएसएफ, आईटीबीपी, असम राइफल्स और एसएसबी देश के बॉर्डरों की रक्षा में तैनात हैं. वहीं, CAPF के तहत एनएसजी, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ भी आती हैं. ये सभी फोर्स गृह मंत्रालय के अधीन हैं. सशस्त्र सीमा बल (SSB) की स्थापना 15 मार्च 1963 को की गई थी. यह 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद किया गया था. SSB की पहली महिला महानिदेशक अर्चना रामासुंदरम थीं. फ़िलहाल एसएसबी के डीजी पद पर दलजीत सिंह चौधरी कार्यरत हैं.


सीमा सुरक्षा के अलावा, SSB आपदा राहत और बचाव कार्य, आंतरिक सुरक्षा, और नक्सलवाद विरोधी अभियान में भी भाग लेता है. SSB के जवानों को कठोर शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे सीमा पर किसी भी चुनौती का सामना कर सकें. SSB को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि सीमा पार से होने वाली तस्करी, नक्सलवाद, और आतंकवाद. एसएसबी पहली सीमा रक्षक बल है जिसने महिला बटालियनों की भर्ती करने का निर्णय लिया है. एसएसबी के डीजी को तमाम सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. जिनमें आवास, गाड़ी, मेडिकल सुविधा आदि शामिल हैं.


ये है पूरी लिस्ट



  • महानिदेशक (Director General)

  • अतिरिक्त महानिदेशक (Additional Director General)

  • महानिरीक्षक (Inspector General)

  • उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General)

  • वरिष्ठ कमांडेंट (Senior Commandant)

  • कमांडेंट (Commandant)

  • डिप्टी कमांडेंट (Deputy Commandant)

  • सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant)

  • सूबेदार मेजर (Subedar Major)

  • निरीक्षक (Inspector)

  • उप निरीक्षक (Sub Inspector)

  • सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector)

  • हेड कांस्टेबल (Head Constable)

  • नायक (Naik)

  • लांस नायक (Lance Naik)

  • कॉन्सटेबल (Constable)


यह भी पढ़ें- भारत में किन-किन कोर्सेज की पढ़ाई करते हैं पाकिस्तानी स्टूडेंट्स, देख लीजिए पूरी लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI