SSC Releases Tentative Dates For Result Declaration Of Various Exams: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बहुत से रिक्रूटमेंट एग्जाम्स के रिजल्ट घोषित होने की डेट साफ कर दी है जो कुछ समय पहले कमीशन द्वारा आयोजित कराए गए थे. इन परिणामों के प्रकाशित न होने पर कुछ समय से प्रोटेस्ट भी चल रहा था जिसमें मांग की जा रही थी की एसएससी जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करे. इस बार के रिजल्ट कोरोना और लॉकडाउन के कारण काफी लेट हो गए हैं. हालांकि कमीशन ने अब बचे हुए पदों के रिक्रूटमेंट रिजल्ट की टेंटेटिव डेट्स डिक्लेयर कर दी हैं. यह रिजल्ट सीजीएल टायर टू, एमटीएस और जूनियर इंजीनियर परीक्षाओं के हैं.


इन तारीखों पर हो सकता है रिजल्ट डिक्लेयर -


ताजा सूचना के अनुसार एसएससी द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रेक्ट्स) परीक्षा 2018 (पेपर II) का रिजल्ट 21 सितंबर 2020 को घोषित किया जाएगा.


इसके अलावा एसएसससी मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन, 2019 (पेपर II) के रिजल्ट की घोषणा होगी 31 अक्टूबर 2020 को.


इसके बाद बची तीसरी परीक्षा एसएसी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2018 (टायर III) का का रिजल्ट संभवतः 04 अक्टूबर 2020 को घोषित होगा.


 


ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें रिजल्ट –


जिन कैंडिडेट्स ने इस साल यह परीक्षा दी है वे यह जान लें कि इन तीनों ही परीक्षाओं का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है. एक बार डिक्लेयर हो जाने के बाद कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है ssc.nic.in. ये तो थी वे परीक्षाएं जिनका रिजल्ट अभी नहीं आया है पर आपकी जानकारी के लिए बता दें एसएससी सीजीएल 2019 टायर II परीक्षा का परिणाम पहले ही 01 जुलाई 2020 को घोषित हो चुका है.


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें ताकि कोई भी जरूर अपडेट उनसे न छूटे.


IGNOU ने जुलाई सेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ाई

IAS Success Story: कैसे पार करें UPSC की चुनौतियां, जानते हैं टॉपर अनुपमा अंजली से   

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI