सुप्रीम कोर्ट के स्टे हटाते ही जारी हुआ SSC CGL 2017 परीक्षा का रिजल्ट, इतने छात्र हुए सफल
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सीजीएल 2017 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र सीजीएल टियर-3 की परीक्षा में बैठे थे वह अपना रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट- ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के एसएससी सीजीएल 2017 की परीक्षा रिजल्ट पर लगे स्टे ऑर्डर के हटाते ही इसका रिजल्ट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने जारी कर दिया है. जो छात्र सीजीएल टियर-3 की परीक्षा में बैठे थे वह अपना रिजल्ट एसएससी की वेबसाइट- ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीजीएल टियर-3 की परीक्षा में इस बार कुल 35, 990 स्टूडेंट सफल हुए हैं.
इस बार एएओ का कटऑफ जनरल कैंडिडेट के लिए 642 नंबर गया है जबकि ओबीसी, एसटी और एससी का कटऑफ 607, 547.25 और 571 है. जूनियर स्टेटिसटिकल ऑफिसर का कटऑफ जनरल कैंडिडेट के लिए 515 जबकि ओबीसी, एससी और एसटी का कटऑफ 510, 450 और 425 है.
सीजीएल में जिन कैंडिडेट का सीपीटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना है उनका कटऑफ जनरल के लिए 496.50, ओबीसी के लिए 494.74, एससी के लिए 441.75 और एसटी के लिए 418.50 है. अब इन सफल कैंडिडेट को स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक निश्चित केंद्र पर बुलाया जाएगा. बता दें कि सीजीएल टियर-3 की परीक्षा 8 जुलाई, 2018 को हुई थी.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट- सबसे पहले ssc.nic.in की वेबसाइट को ओपन करें
यहां रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें
यहां से पीडीएफ डाउनलोड करें
इसके बाद पीडीएफ में अपना नाम ढूंढें
अभी किन कैंडिडेट को कितने मार्क्स आए हैं यह नहीं बताया गया है. इसे जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल सीजीएल 2017 की परीक्षा में धांधली के बाद छात्रों ने आंदोलन किया था. इसके बाद इस मामले की सीबीआई ने जांच शुरू की और सुप्रीम कोर्ट में भी मामला गया. इस पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट पर लगे स्टे को हटा दिया था.
अयोध्या विवाद पर सुनवाई 3 महीने के लिए टली, SC ने मध्यस्थता कमेटी को 15 अगस्त तक का वक्त दिया
देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI