1. ध्यान से पढ़े क्वेश्चन
एग्जाम के वक्त अक्सर जल्दबाजी में स्टूडेंट्स क्वेश्चन ध्यान से नहीं पढ़ते हैं. ऐसा नहीं करने की गलत आंसर दिए जाने की संभावना ज्यादा रहती है. अगर आप गलत आंसर देकर नंबर नहीं कटवाना चाहते हैं तो क्वेश्चन को ध्यान से जरूर पढ़ें.
2. स्पीड का ख़याल रखें
स्टूडेंट्स को 60 मिनट में 100 क्वेश्चन एटेम्पट करने होते हैं. अगर आप एग्जाम शुरू होते ही क्वेश्चन एटेम्पट करने की स्पीड सही नहीं रखेंगे तो एग्जाम पूरा होने के चांस कम होंगे.
3. सही टाइम मैनेजमेंट
CGL के एग्जाम में सेक्शन के अनुसार टाइम का मैनेजमेंट करना बेहद जरूरी है. पूरा एग्जाम करने के लिए सेक्शन के अनुसार ही अपना टाइम मैनेज करें.
4. गलती ना करें
एग्जाम में गलत जवाब ना दें. गलत जवाब देने से आपको नेगेटिव मार्क्स मिलेंगे.
5. गेस करने से बचे
अगर आपको सही आंसर नहीं पता है तो उसका जवाब नहीं दें. गेस लगाकर आंसर देने से उसके गलत होने की संभावना ज्यादा रहती है. अगर आप गलत जवाब देते हैं तो SSC आपको हर गलत जवाब के 1/4 नेगेटिव मार्क्स देगा.
6. कैलकुलेशन में गलती ना करें
कैलकुलेशन गलत होने से टाइम ज्यादा खराब होता है. इसलिए कैलकुलेशन बेहद ही ध्यान से करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI