SSC CGL 2018 Exam, Window To Change Exam Centre Opens: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी सीजीएल 2018 स्किल टेस्ट को लेकर एक जरूरी नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि वे कैंडिडेट्स जो एसएससी सीजीएल स्किल टेस्ट के लिए अपना एग्जामिनेशन सेंटर चेंज करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ssc.nic.in.


एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड यूज करना होगा. यह भी याद रखें कि यह सुविधा एक सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है. कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर चेंज करने की सुविधा का लाभ 01 दिसंबर 2020 तक ही उठा सकते हैं. इस तारीख के बाद सेंटर नहीं बदला जा सकता.


कोविड के कारण मिली है सुविधा –


कमीशन ने अपने नोटिस में साफ कहा है कि कोविड के कारण यह सुविधा दी जा रही है. कोरोना के कारण अगर कैंडिडेट अपना एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी की अगर बात करें तो उसमें दिया है, "कोविड - 19 महामारी के मद्देनजर, आयोग ने 18 और 19 दिसंबर, 2020 को निर्धारित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2018 (कौशल परीक्षा) के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों को बदलने की सुविधा देने की अनुमति देने का निर्णय लिया है."


ऐसे चेंज करें एग्जाम सेंटर –




  • एग्जाम सेंटर चेंज करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Important Notice Regarding Change Of Examination Centres For CGLE- 2018 Skill Test.

  • इस पर क्लिक करने पर एक और लिंक खुलेगा जिस पर लिखा होगा, ‘Link For Change Of Centres For CGLE- 2018 Skill Test.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें.

  • यहां लेटेस्ट नोटिफिकेशंस के सेक्शन के अंडर चेंज एग्जाम सेंटर लिंक पर जाएं.

  • अब यहां एसएससी सीजीएल 2018 एग्जाम सिटीज प्रिफरेंसेस वाले कॉलम पर जाकर बदलाव करें.

  • अंत में सबमिट का बटन दबा दें. इसी के साथ एग्जाम सिटी चेंज की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


IAS Success Story: IIT ग्रेजुएट तेजस्वी ने दूसरी कोशिश में पास की UPSC परीक्षा, बनीं टॉपर I पढ़ें उनके टिप्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI