SSC CGL 2020 Result: एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, 7108 कैंडिडेट्स ने पास की परीक्षा
SSC CGL 2020 Final Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी सीजीएल फाइन परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें चेक.
SSC CGL 2020 Final Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in यहां से फाइनल रिजल्ट देखा जा सकता है. ये भी जान लें कि एसएससी सीजीएल 2020 रिक्रूटमेंट एग्जाम में कुल 7108 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
बता दें कि एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा का टियर थ्री रिजल्ट 07 जुलाई 2020 के दिन घोषित किया गया था. इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया गया था. अब इस परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं जो आधिकारिक वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.
सात हजार से अधिक कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन
एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों की वैकेंसी के लिए कुल 7108 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इस परीक्षा का कट-ऑफ भी रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी टेस्ट और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट क्वालीफाइंग टेस्ट थे. जो इन परीक्षाओं को पास नहीं कर पाया उसे फाइनल सेलेक्शन में जगह नहीं दी गई.
अगर आयोग की तरफ से न हो संपर्क
कमीशन ने रिजल्ट के साथ जारी नोटिस में कहा है कि वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन हो गया है अगर उन्हें इस संबंध में कमीशन की तरफ से संपर्क न किया जाए तो वे इस बात को आयोग के नोटिस में लाएं. अगर नतीजे घोषित होने के एक साल के अंदर ऐसा नहीं होता है तो इसकी सूचना आयोग को दें.
इस तारीख तक देख सकेंगे मार्क्स
ये भी जान लें कि कमीशन की तरफ से सेलेक्टेड और नॉन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के अंक 18 नवंबर 2022 तक कमीशन की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे. ये अंक 02 दिसंबर 2022 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपने एकाउंट से लॉगिन करके अंक चेक कर पाएंगे.
रिजल्ट से संबंधित डिटेल्ड नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऑफीशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं
यह भी पढ़ें-
SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2022 की तारीख घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI