SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, 08 अक्टूबर तक करें आवेदन
SSC CGL 2022 Exam: छात्र 08 अक्टूबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे.

SSC CGL 2022 Exam Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2022 के लिए आवेदन प्रोसेस को बंद करने वाला है. वहीं आवेदन के करेक्शन की प्रोसेस के लिए विंडो 12 और 13 अक्टूबर, 2022 को खुलेगी. एसएससी सीजीएल टियर- I परीक्षा (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) दिसंबर 2022 में आयोजित होने की संभावना है. उम्मीदवार 8 अक्टूबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल 2022 - महत्वपूर्ण तारीखें
- एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 17 सितंबर, 2022
- एसएससी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख- 8 अक्टूबर, 2022
- ऑनलाइन पेमेंट समेत आवेदन में करेक्शन की आखिरी तारीख- 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2022
- एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 टियर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)- दिसंबर 2022
एसएससी सीजीएल 2022 - वैकेंसियां
इस साल एसएससी ने करीब 20 हजार वैकेंसियों के लिए आवेदन मांगे हैं.
एसएससी सीजीएल 2022 - पात्रता मानदंड
अलग-अलग पदों के लिए पात्रता मानदंड जैसे आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि अलग-अलग हैं, उम्मीदवार आधिकारिक एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
एसएससी सीजीएल 2022 - आवेदन शुल्क
एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) को शुल्क से छूट दी गई है.
एसएससी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें
- "Apply" टैब के अंतर्गत "SSC CGL Exam 2022" पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अपना एसएससी सीजीएल 2022 आवेदन पत्र जमा करें
- आवेदन पत्र डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें-
CTET 2022: जल्द शुरू हो सकती है CTET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

