SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 17 सितंबर, 2022 से शुरू हो गई है. उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SSC CGL Syllabus 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने 17 सितंबर, 2022 को एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. इसके साथ ही, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस परीक्षा के सिलेबस को देख सकते हैं.
SSC CGL 2022: कैसे करें एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन
- एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल 2022 लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन की जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
- आपका आवेदन जमा हो गया है
SSC CGL Syllabus 2022: एसएससी सीजीएल सिलेबस 2022
SSC CGL Syllabus 2022 आधिकारिक अधिसूचना के साथ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया जाता है. कर्मचारी चयन आयोग हर साल लाखों उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने का मौका देने के लिए संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा आयोजित करता है. एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम 2022 की पूरी जानकारी से परीक्षा को पास करने में काफी मदद मिलती है.
एसएससी सीजीएल में चार चरण टियर I, टियर II, टियर III और टियर IV शामिल होते हैं. इन सभी चरणों में कठिनाई लेबल भी अलग-अलग होता है. एसएससी सीजीएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है. जबकि टियर 3 परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है. वहीं टियर 4 एक कंप्यूटर स्किल टेस्ट है. इस परीक्षा को पास करने के लिए मैथ्स, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग की अच्छी जानकारी होना जरूरी है.
अभी एसएससी की ओर से आधिकारिक तौर पर सिलेबस जारी नहीं किया गया है, जैसे ही सिलेबस जारी हो जाएगा, हम आपको उपलब्ध करा देंगे.
ये भी पढ़ें-
Education loan: बिना पैसे अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, इन स्टडी लोन का उठाएं फायदा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI