(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSC CGL परीक्षा 2023 को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आपने पढ़ा क्या?
SSC CGL 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के फीस पेमेंट और करेक्शन विंडो से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किया है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक.
SSC CGL 2023 Important Notice: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में में ऑनलाइन फीस पेमेंट और करेक्शन विंडो खुलने से संबंधित जानकारी दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर रहे हों, वे जान लें कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन – 2023 के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 मई 2023 कर दी गई है. यानी आज रात तक फीस का पेमेंट किया जा सकता है. ये नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.
क्या लिखा है नोटिस में
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 5 मई तक बढ़ा दी गई है. वहीं चालान के माध्यम से पेमेंट करने की लास्ट डेट 6 मई 2023 है. इसके साथ ही नोटिस में करेक्शन विंडो को लेकर भी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 मई को खुलेगी और उसके अगले दिन यानी 11 मई 2023 को बंद हो जाएगी.
देना होगा इतना शुल्क
एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को तय शुल्क देना होगा. एसएससी के नोटिस के मुताबिक पहली बार एप्लीकेशन में करेक्शन करने, उसे बदलने या दोबारा सबमिट करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं दोबारा करेक्शन या किसी प्रकार का मॉडिफिकेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स पर लागू होगा.
कब होगा एग्जाम
एसएससी सीजीएल के माध्यम से इस बार करीब 7500 वैकेंसी भरी जाएंगी. इसके लिए टियर I एग्जाम का आयोजन जुलाई 2023 के महीने में किया जाएगा. इस बारे में कोई भी अपडेट जानना हो तो समय-समय पर एसएससी की वेबसाइट चेक करते रहें. वैकेंसी की संख्या घटती है, बढ़ती है या परीक्षा को लेकर कोई और सूचना आती है, ये सब आपको यहां मिल जाएगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे महंगे स्कूल, यहां पढ़ाने के लिए हर साल चाहिए लाखों रुपये
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI