SSC CGL 2023 Tier 1 Exam Last Date: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम, सीजीएल टियर वन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज यानी 3 मई 2023 दिन बुधवार है. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक इन भर्तियों के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.


इस तारीख को खुलेगी करेक्शन विंडो


एसएससी सीजीएल के तहत निकली करीब 7500 वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज है. लेकिन इन आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 7 मई को खुलेगी और ये सुविधा दो दिन यानी 7 और 8 मई 2023 तक उपलब्ध रहेगी.


इस डेट पर लिया जाएगा एग्जाम


एसएससी सीजीएल टियर वन सीबीटी एग्जाम के आयोजन के लिए तारी तय हुई है 14 जुलाई 2023. इस तारीख से लेकर परीक्षाएं 27 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएंगी.


क्या है पात्रता और शुल्क


इन पद पर आवेदन के लिए पात्रता वैकेंसी के मुताबिक है पर मोटे तौर पर ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट भी पद के मुताबिक है. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है.


ऐसे करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पोर्टल दिखेगा जिस पर आप एसएससी सीजीएल 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • फॉर्म भरें, एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • इसके बाद पेज का प्रिंट निकाल लें.


टो टियर में होगी परीक्षा


एसएससी सीजीएल कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का आयोजन दो टियर में किया जाएगा – टियर 1 और टियर 2. कैंडिडेट्स की मेरिट टियर II एग्जाम में उसकी ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर तैयारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें: UGC ने लांच किया कॉमन फैकल्टी रिक्रूटमेंट पोर्टल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI