SSC To Release CGL 2024 Notification Soon: कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के नोटिस का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की ये प्रतीक्षा जल्द ही पूरी होगी. कुछ ही दिनों में एसएससी सीजीएल एग्जाम का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया जाएगा. पहले ये नोटिस 11 जून के दिन जारी होना था फिर कुछ कारणों से डेट आगे बढ़ गई. अब नोटिस 24 जून के दिन रिलीज होने की संभावना है हालांकि तारीख में बदलाव संभव है.


इस वेबसाइट से करें डाउनलोड


एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 का नोटिस रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट से चेक किया जा सकता है – ssc.gov.in. इस परीक्षा से जुड़े बाकी जरूरी अपडे्टस भी यहीं से पता किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.


कब होगी परीक्षा


एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 का आयोजन किस दिन किया जाएगा, ये नोटिस आने के बाद ही साफ होगा. हालांकि ऐसा अनुमान है कि परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्टूबर 2024 के महीने में किया जा सकता है. पहले अप्लाई करने की डेट 11 जून थी और लास्ट डेट 10 जुलाई. अब संभवत: अप्लाई करने की डेट 24 जून और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई हो सकती है. पहले टियर वन परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को टियर टू परीक्षा देनी होगी.


कारण नहीं हुआ साफ


एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 का नोटिस 11 जून के दिन क्यों नहीं जारी किया गया, इस बारे में कमीशन ने साफ जवाब नहीं दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भारत सरकार की बहुत सी मिनिस्ट्री, डिपार्टमेंट, ऑर्गेजनाइजेशंस आदि में ग्रुप बी और सी पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.


पिछली साल नोटिस 3 अप्रैल के दिन जारी हुआ था और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 3 मई 2023 थी. पिछली बार कुल 8415 पदों पर आवेदन मांगे गए थे. इस बार कितने पद भरे जाएंगे, क्या तारीखें रहेंगी ये जल्दी ही क्लियर हो जाएगा.


कितना लगेगा शुल्क


एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों, आरक्षित श्रेणी को और पीएच व एक्स-सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना होता है. बाकी जानकारियों के लिए नोटिस रिलीज होने का इंतजार करें.


ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका


एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के माध्यम से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलता है. वे विभिन्न विभागों में निकले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयन कई लेवल की परीक्षाएं पास करने के बाद होता है जिसमें सबसे पहले टियर वन परीक्षा आती है जिसका नोटिस जल्द ही रिलीज होगा. इसके बाद टियर टू परीक्षा होती है और उसके बाद डीवी राउंड आयोजित कराया जाता है. 


यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI