SSC CGL 2024 Prelims Exam: समय का महत्व सभी की जिंदगी में है. 9 जुलाई से एसएससी सीजीएल परीक्षा शुरू हुई है, इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार तैयारी करते हैं. लेकिन सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाती है. लेकिन उन कैंडिडेट के बारे में सोचिए जो एग्जाम के लिए साल भर या कई सालों से तैयारी कर रहे थे, लेकिन वह दो मिनट की देरी से परीक्षा नहीं दे सके. सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है.


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के एक एग्जाम सेंटर पर दो मिनट की देरी के कारण पहुंचने के चलते कुछ अभ्यर्थी को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिला. यह घटना उस समय की जब संदीप शर्मा सर, जो एक काफी मशहूर शिक्षक हैं वहां मौजूद थे. शिक्षक संदीप शर्मा ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी को लेकर उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए प्रयास किया, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल सकी. परीक्षा में शामिल ना हो पाने के चलते अभ्यर्थियों के चेहरे पर भी मायूसी साफ देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल में पीजीटी, टीजीटी समेत तमाम पदों पर निकली भर्ती, नोट कर लें काम के डिटेल और फटाफट कर दें अप्लाई


वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे संदीप सर एग्जाम सेंटर के बहार फोन पर किसी अधिकारी से उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए गुजारिश कर रहे हैं कि इन उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश दिया जाए. वीडियो में संदीप सर कहते दिख रहे हैं कि सर 15-20 बच्चे हैं, दो मिनट लेट हुए हैं. एक बार एंट्री दे दीजिए. वह आगे कहते हैं कि सिर्फ दो मिनट लेट हुए हैं पूरी साल खराब हो जाएगी.  



भारी पड़ी देरी 


SSC CGL परीक्षा में दो मिनट की देरी भारी पड़ी. हालांकि, परीक्षा के नियमों के अनुसार निर्धारित समय के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती है. SSC CGL सहित अन्य परीक्षा में समय की सख्ती और नियमों के पालन के महत्व को लेकर यह घटना एक खासा उदाहरण है.


यह भी पढ़ें: 1.40 लाख सैलरी चाहिए तो संचार मंत्रालय की इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI