SSC CGL Complete Recruitment Process: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन चल रहा है. टियर वन एग्जाम 9 सितंबर के दिन शुरू हुए थे और 26 सितंबर 2024 तक चलेंगे. लाखों की संख्या में हर साल कैंडिडेट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. सेलेक्शन होने के बाद सेंट्रल गवर्नमेंट की विभिन्न मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट में इनकी नियुक्ति होती है. हालांकि इन नियुक्तियों का ये सफर काफी लंबा होता है. इन वैकेंसी का नोटिस रिलीज होने से लेकर परीक्षा आयोजन के बाद नतीजे जारी होने और ज्वॉइनिंग होने तक में बहुत समय लग जाता है.


कितने दिन में पूरा होता है प्रोसेस


ये वो नौकरियां नहीं हैं जहां एग्जाम होने और इंटरव्यू देने के कुछ समय बाद नतीजे नहीं आते बल्कि पूरी प्रक्रिया पूरी होने में आमतौर पर एक से डेढ़ साल तक का समय लग जाता है. ग्रुप बी और सी पदों पर नियुक्त होने के लिए कैंडिडेट्स को कई बार डेढ़ से दो साल तक का समय भी लग जाता है.


यह भी पढ़ें: जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली नौकरी, 12वीं पास को भी मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा 


नोटिस रिलीज है पहला चरण


पहले चरण के अंतर्गत हर साल मई या जून के महीने में इस भर्ती परीक्षा का नोटिस रिलीज किया जाता है. आवेदन शुरू होने के करीब 30 दिन के अंदर लास्ट डेट होती है. इसके बाद अगला चरण होता है टियर वन एग्जामिनेशन. ये आवेदन खत्म होने के बाद डेढ़ से दो महीने बाद आयोजित होता है.


अगला चरण टियर 2 परीक्षा


टियर वन आयोजित होने के बाद टियर टू का आयोजन किया जाता है. ये सामान्य तौर पर टियर वन खत्म होने के दो से ढ़ाई महीने बाद आयोजित होता है. पहले टियर वन के नतीजे आते हैं. इसके बाद कैंडिडेट्स अपनी पोस्ट का प्रिफरेंस भरते हैं.


फिर लगते हैं दो महीने


टियर टू परीक्षा के आयोजन के बाद कमीशन कैंडिडेट्स के फाइनल नतीजे रिलीज करता है. इसमें उनके मार्क्स के साथ ही पोस्ट प्रिफरेंस के हिसाब से मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट में उन्हें स्थान मिलता है. कई बार ये प्रक्रिया लंबी भी हो जाती है.


डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन


टियर टू के नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाता है. जब उनकी एलिजबिलिटी पूरी तरह पक्की हो जाती है तो इन कैंडिडे्टस का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है. ये पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गई है जिसमें टोटल एक महीने तक का समय लग सकता है.


यह भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली एक और भर्ती, 3115 पदों के लिए 10वीं पास इस दिन से करें अप्लाई 


फिर तीन महीने का इंतजार


डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन पूरा होने के साथ कमीशन का काम खत्म हो जाता है. इसके बाद कैंडिडेट्स को जिस मिनिस्ट्री या डिपार्टमेंट में नियुक्ति मिली है, उसका काम शुरू होता है. मिनिस्ट्री के लेवल पर ये प्रक्रिया होने में फिर दो से तीन महीने लग सकते हैं. इसके बाद कैंडिडेट की फाइनल ज्वॉइनिंग होती है.


सबसे कम समय और सबसे ज्यादा समय कब लगा


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज तक एसएससी सीजीएल परीक्षा की पूरी प्रक्रिया खत्म होने में सबसे कम समय लगा साल 2016 में. इस साल ये प्रोसेस करीब 10 महीने में पूरा हो गया था. फरवरी 2016 में नोटिस रिलीज से शुरू हुई प्रक्रिया दिसंबर 2016 में पूरी हो गई थी.


यही रिपोर्ट्स कहती हैं कि साल 2013 में प्रोसेस पूरा होने में सबसे ज्यादा समय लगा था. नोटिस अप्रैल 2013 में आया था और सारे चरण पूरे करने के बाद ज्वॉइनिंग मई 2015 में हुई थी. 


यह भी पढ़ें: जैसे इंडिया में NSG वैसे पाकिस्तान में क्या? स्पेशल ऑपरेशन से लेकर ये काम करती है ये खास फोर्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI