SSC CGL 2024 Registration Begins: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 24 जून से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in. यहां से न केवल अप्लाई किया जा सकता है बल्कि इस परीक्षा के बारे में सभी डिटेल और अपडेट्स भी पता किए जा सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट


एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन आज से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताया गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. जहां तक परीक्षा तारीख की बात है तो एसएससी सीजीएल 2024 टियर वन एग्जाम की परीक्षा तारीख अभी जारी नहीं की गई है पर ऐसा अनुमान है कि एग्जाम सितंबर या अक्टूबर महीने में आयोजित किया जा सकता है. यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी जो देशभर के विभिन्न केंद्रों पर ली जाएगी. इसके माध्यम से ग्रुप बी गजेटेड और नॉन गैजेटेड पदों पर और ग्रुप सी स्टाफ पदों पर कैंडीडेट्स का चयन होगा. ग्रुप सी के पद सेंट्रल मिनिस्ट्री के अंतर्गत आते हैं.


अन्य जरूरी तारीखें


एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है, जबकि एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024. है इसी के साथ 26 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन फीस भरी जा सकती है. एप्लीकेशन करेक्शन डेट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है, बेहतर होगा कि कुछ-कुछ समय में आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई भी अपडेट आपसे न छूटे.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. एज लिमिट की बात करें तो 18 से 32 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 से होगी.


पहले टियर वन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और उसमें चुने गए कैंडिडेट्स को टियर 2 परीक्षा देनी होगी. एप्लीकेशन फीस ₹100 है. हर साल लगभग 20 लाख कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं. कई चरण के एग्जाम पास करने के बाद ही सेलेक्शन होता है.


पेपर पेटर्न कैसा होता है


एसएससी सीजीएल टियर वन परीक्षा 1 घंटे की होती है और एग्जाम ऑनलाइन लिया जाता है. टियर टू परीक्षा में तीन पेपर होते हैं, जिनकी ड्यूरेशन ऐसी होगी. पेपर 1 होगा 150 मिनट का, पेपर 2 होगा 120 मिनट का, पेपर 3 आयोजित होगा 120 मिनट की अवधि के लिए. परीक्षा का मीडियम इंग्लिश और हिंदी होगा.


यह भी पढ़ें: विदेश से MBBS करने के बाद क्या उसी देश में प्रैक्टिस कर सकते हैं या इंडिया में भी बन सकते हैं डॉक्टर? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI